Bihar Rain Alert: बिहार के इन 32 जिलों में 15 और 16 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार के में मौसम ने करवट ली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 32 जिलों में 15 मई को आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. चेतावनी के मुताबिक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

By Paritosh Shahi | May 11, 2025 6:08 PM

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के अधिकांश जिलों में 15 और 16 मई को खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. इस दौरान मौसम विभाग ने 32 जिलों को येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें वज्रपात (आकाशीय बिजली), मेघगर्जन और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 15 मई से 16 मई तक पूर्वी और उत्तरी बिहार के हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं.

Imd alert

कहां-कहां जारी किया गया अलर्ट?

बिहार के जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका और अररिया सहित 32 जिले शामिल हैं. वहीं, कैमूर (भभुआ), रोहतास, बक्सर, भोजपुर और अरवल में किसी प्रकार चेतावनी जारी नहीं हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कल कैसा रहा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि शनिवार को बिहार के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. सबसे अधिक गर्मी गोपालगंज में दर्ज की गई, जहां पारा 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके बाद वाल्मीकि नगर 42.0 डिग्री, पटना 41.5 डिग्री, बक्सर 41.4 डिग्री और गया और डेहरी में 41.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

शेखपुरा और बांका में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा, वहीं औरंगाबाद में 40.5 और भागलपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा दरभंगा, सुपौल, मोतीहारी और भोजपुर जैसे जिलों में भी पारा 40 डिग्री को छू गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका