Bihar Mausam Samachar: मुजफ्फरपुर, गया समेत बिहार के 10 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने तात्कालिक पूर्वानुमान में बताया कि अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

By Paritosh Shahi | August 2, 2025 2:08 PM

Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गया, बेगूसराय, दरभंगा जिले में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है.

Imd alert

2 अगस्त को इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने पूरे बिहार में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. राज्य के सभी 38 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. खासकर उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में अत्यधिक बारिश का खतरा है. सुबह से ही कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है.

पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई प्रमुख शहरों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. इस भीषण मौसम के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है.

2 अगस्त को बिहार के 32 जिलों में व्यापक और मूसलाधार वर्षा की संभावना है. वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिलों में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. पूरे प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इसको देखते हुए राज्य भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर-पूर्वी जिलों के लिए विशेष सावधानी की आवश्यकता

शनिवार का दिन उत्तर-पूर्वी बिहार के लिए बेहद संवेदनशील माना जा रहा है. अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर में भी भारी बारिश की आशंका है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बारिश होने की क्या है वजह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मॉनसून की टर्फ लाइन बिहार के दरभंगा के उपर से गुजर रही है. इस वजह से 5 अगस्त तक राज्य में बिहार के आस-पास कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस वजह से उत्तर से लेकर पूरे बिहार में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 3 अगस्त को उत्तर बिहार के 19 जिलों में सबसे अधिक बारिश होगी. इसके बाद से बारिश में थोड़ी कमी आयेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पीके की पार्टी में शामिल हुए सुधीर शर्मा