Bihar Mausam Samachar: पटना, दरभंगा समेत बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बिहार के कई जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
Bihar Mausam Samachar: बिहार को लेकर जारी किये तात्कालिक चेतावनी में पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में अगले 3 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिला के लोगों को मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
अगले 24 घंटे के दौरान यहां होगी बारिश
पटना मौसम विभाग केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कैसा रहा मौसम का हाल
बिहार में पिछले 24 घंटे का मौसम रिपोर्ट मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जारी किया है. 10 अगस्त 2025 को राज्य में सामान्य बारिश हुई. सबसे ज्यादा तापमान 34.9°C शेखपुरा में और सबसे कम तापमान 24.8°C बांका में दर्ज हुआ. इस बार अब तक बिहार में 438.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 25% कम है.
कटिहार के अदाबा में सबसे ज्यादा 139.6 मिमी, शेखपुरा के चेर्वा में 78.2 मिमी और नालंदा के सरमेड़ा में 66.8 मिमी बारिश हुई. पश्चिम चंपारण, सिवान, अररिया, जमुई और बांका में बहुत ज्यादा बारिश हुई, जबकि औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नवादा और पूर्णिया में बहुत कम बारिश दर्ज की गई.
बिहार के कई हिस्सों में बारिश कम होने से खेती पर असर पड़ सकता है. उत्तर और पूर्व बिहार के कई जिलों में अच्छी और कुछ जगहों पर ज्यादा बारिश से जलस्तर बेहतर हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
