Bihar Weather: बिहार के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! 23 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. मौसम विभाग ने राज्य के 23 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 16 मई तक गर्म और शुष्क पछुआ हवा के चलते तापमान में तेज़ बढ़ोतरी की आशंका है. वहीं, सीमांचल के कुछ जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.

By Abhinandan Pandey | May 15, 2025 6:56 AM

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए राज्य के 23 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 16 मई तक प्रदेश में “हॉट डे” की स्थिति बनी रहेगी, जिससे लोगों को दिन और रात दोनों समय भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं राज्य के 7 जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.

तेज पछुआ हवा बढ़ाएगी तापमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार, “मध्य भारत और ओडिशा के आस-पास हुए मौसमी बदलाव के कारण बिहार के अधिकांश हिस्सों में तेज और शुष्क पछुआ हवा बहेगी, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी.” इस कारण लोगों को अधिक गर्मी महसूस होगी, खासकर दोपहर और रात के समय.

उत्तर और मध्य बिहार पर ज्यादा असर

इस मौसमी बदलाव का सबसे ज्यादा असर उत्तर और मध्य बिहार के जिलों में देखने को मिलेगा. 16 मई तक तापमान में कोई राहत की उम्मीद नहीं है. राज्य सरकार और मौसम विभाग ने लोगों से दिन के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीते रहने की अपील की है.

रोहतास सबसे गर्म जिला

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्म रोहतास रहा, जहां तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया (42.6°C), पटना (40.9°C) और बांका (41°C) जैसे जिले भी लू की चपेट में रहे.

बारिश की भी संभावना

हालांकि, कुछ जिलों में राहत की खबर भी है. मौसम विभाग ने सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल जिलों में अगले कुछ दिनों में मेघगर्जन, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी चेतावनी दी गई है.

Bihar weather: बिहार के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! 23 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट 2

अगले चार दिनों का पूर्वानुमान

  • 15 मई: उत्तर-पूर्वी जिलों में आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है. वहीं शेष भागों में गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
  • 16 मई: सीमांचल व उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा.
  • 17 मई: उत्तरी जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलेगी. वहीं दक्षिणी भाग में गर्म और उमस भरा दिन से लोगों को सामना करना पड़ेगा.
  • 18 मई: उत्तरी बिहार में आंधी-बारिश के आसार वहीं बाकी हिस्सों में गर्मी जारी रहेगी.

Also Read: बिहार के इस जिले को मिला 300 बेड का मॉडल अस्पताल, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं