Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में 28 अप्रैल तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लोगों को गर्मी से राहत की खबर दी है. तेज हवा, वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी देते हुए राज्य के 20 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 6 जिलों में अगले 2 दिनों तक मौसम सामान्य रहने के आसार हैं.

By Paritosh Shahi | April 26, 2025 4:27 PM

Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बिहार के कई जिलों में तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम के इस बदले मिजाज को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Imd alert

इन जिलों में तेज हवा और वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 और 28 अप्रैल को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, शेओहर, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पुर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, और मधेपुरा में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है और भारी बारिश होने के भी आसार हैं. साथ ही इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.

पटना समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट

राजधानी पटना समेत गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, जमुई, मुंगेर, खगरिया, बांका और भागलपुर के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इन जिलों में अगले दो दिनों तक 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

इन जिलों में सामान्य रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, अरवल और औरंगाबाद के लिए कोई चेतावनी ना देते हुए 28 अप्रैल तक मौसम सामान्य रहने के संकेत दिए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मौसम विभाग की चेतावनी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान घरों में रहें, और खुले में हैं तो तुरंत ही किसी सुरक्षित स्थान का शरण लें. बड़े पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी खराब मौसम के दौरान खेतों में काम ना करने की सलाह दी गई है. (श्रीति सागर)

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?