Bihar Mausam Samachar: अगले मंगलवार तक बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने ठनका पर भी जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Mausam Samachar: बिहार को लेकर जारी किये मौसम पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले मंगलवार यानी 16 सितंबर तक तेज हवा चलने के साथ यहां के सभी जिलों में बारिश हो सकती है.

By Paritosh Shahi | September 9, 2025 2:08 PM

Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले मंगलवार तक बिहार के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले सप्ताह में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी और वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है.

Imd मौसम अलर्ट

बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहारसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण और अररिया जिले में अगले मंगलवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है.

मौसम में बदलाव की वजह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से बिहार में नमी तेजी से बढ़ रही है और मानसूनी बादल घने हो रहे हैं. इस वजह से बिहार में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है और कई जिलों में बारिश जैसे हालात बन रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Imd तात्कालिक चेतावनी

अगले 3 घंटे इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 3 घंटे क दौरान वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर, जमुई और बांका जिले में बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

10 सितंबर को बिहार के अधिकतर इलाकों में बादल ढका रहेगा और कुछ हिस्सों में सुबह धूप का पहरा होगा. सुबह में कई जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि दोपहर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इस वजह से अधिकतम तापमान लगभग 33 °C और न्यूनतम करीब 27 °C रहेगा.

इसे भी पढ़ें: पुलवामा कनेक्शन पर कटिहार में NIA की ताबड़तोड़ रेड, इकबाल और मुतालिब गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की आशंका