उम्मीदवारों ने दिया अपनी संपत्ति का ब्योरा, जदयू प्रत्याशी के पास नहीं है कार

Bihar Legislative Council Election 2020 बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू के तीनों उम्मीदवारों के पास अपना कोई वाहन नहीं है. 53 साल की कुमुद वर्मा के पति के नाम पर तीन लाख 70 हजार रुपये मूल्य की मारुति अल्टो कार है.

By Rajat Kumar | June 26, 2020 10:36 AM

पटना : विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू के तीनों उम्मीदवारों के पास अपना कोई वाहन नहीं है. 53 साल की कुमुद वर्मा के पति के नाम पर तीन लाख 70 हजार रुपये मूल्य की मारुति अल्टो कार है. कुमुद वर्मा और जदयू के दूसरे उम्मीदवार 54 साल के भीष्म सहनी बेदाग छवि के हैं. उन पर किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

जदयू के तीसरे उम्मीदवार 58 साल के प्रोफेसर गुलाम गौस पर 2011 में किशनगंज में आइपीसी की विभिन्न धाराओं में गैर कानूनी मीटिंग करने और अन्य आरोप में एफआइआर दर्ज है. उनके बेटे के पास कार है.तीनों उम्मीदवारों में से केवल भीष्म सहनी ही हथियारों के शौकीन हैं. उनके पास एक लाख 117 रुपये मूल्य का पिस्टल है. यह जानकारी सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने एफिडेविट में दी है.प्रोफेसर गुलाम गौस से अमीर उनकी पत्नी हैं. उनके नाम पर कोई जमीन या मकान नहीं है. कुमुद वर्मा की शैक्षणिक योग्यता पीएचडी है. उनके नाम पर कोई जमीन या मकान नहीं है.भीष्म सहनी मैट्रिक पास हैं. उनके पास 80 लाख रुपये कीमत की जमीन और मकान है.

सम्राट के पास करोड़ों की जमीन-जायदाद

भाजपा से पहली बार एमएलसी के प्रत्याशी बनाये गये सम्राट चौधरी के पास बैंक में लाखों जमा हैं, लेकिन उनके पास करोड़ों की जमीन-जायदाद है. वे एक राइफल भी रखते हैं. उनके ऊपर चार आपराधिक मामले हैं. इसमें एक मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का भी एक मामला शामिल है. सम्राट चौधरी के हाथ में डेढ़ लाख और पत्नी के हाथ में 49 हजार रुपये हैं. उनके दो बैंक खातों में पौने आठ लाख रुपये और पत्नी के तीन बैंक खातों में करीब नौ लाख रुपये जमा हैं. उनके पास 11 लाख से ज्यादा एक्विटी फंड, बॉड या एलआइसी की पॉलिसी है. पत्नी के नाम पर ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन बच्चे के नाम पर पॉलिसी ले रखी है. उनके पास चार लाख रुपये मूल्य का एक राफल भी है. सम्राट चौधरी के पास छह लाख रुपये के 200 ग्राम सोना है. पत्नी के पास छह लाख रुपये के 200 ग्राम सोना और पांच लाख रुपये के आधा किलो चांदी है.

संजय मयूख के पास 99 लाख से ज्यादा की है चल संपत्ति

भाजपा प्रत्याशी संजय मयूख के पास अचल से ज्यादा चल संपत्ति है. उनके पास 99 लाख 86 हजार 733 रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 70 हजार कैश के अलावा तीन बैंक खातों में करीब 76 लाख रुपये जमा हैं. वहीं, पत्नी के पास 50 हजार कैश के अलावा छह बैंक खातों में करीब 37 लाख रुपये जमा हैं, परंतु उनके नाम पर कोई जमीन या फ्लैट नहीं है. पत्नी के नाम पर जमीन है. संजय मयूख पर चार आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति जुलूस निकालने समेत अन्य सामान्य मामले हैं. किसी मामले में उन्हें कोई सजा नहीं हुई है. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग कंपनियों की सात इंश्योरेंश पॉलिसी और बांड भी ले रखा है.

डाॅ समीर के पास 10 करोड़ की पैतृक जमीन

विधान परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ समीर कुमार सिंह पैतृक संपत्ति के मामले में धनी हैं. हालांकि, उनकी सालाना आमदनी तीन लाख 18 हजार है. डाॅ सिंह के पास कैश के रूप में 25 हजार है. उनके पैतृक जमीन की कीमत 10 करोड़ 45 लाख है. उन्होंने अपने शपथपत्र में 13 लाख 53 हजार जमा राशि बतायी है.

Next Article

Exit mobile version