बंगाल और यूपी में चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव! नए साल के मौके पर कर दिया बड़ा ऐलान
Tej Pratap Yadav in Bihar: नए साल के मौके पर तेज प्रताप यादव ने बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है. साल के पहले ही दिन उन्होंने बंगाल और यूपी जैसे राज्यों में चुनाव लड़ने की बात कही है.
Bihar Political News: नए साल 2026 की शुरुआत होते ही तेज प्रताप यादव एक्शन मोड में दिखे. शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने नए साल 2026 के पहले दिन इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है.
तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ?
जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार और देश के सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं. नव वर्ष की शुरुआत करने हम मंदिर आए हैं.” जन उनसे बंगाल चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंगाल में ही नहीं बल्कि जिन भी राज्यों में चुनाव होगा हमारी पार्टी वहां लड़ेगी. बंगाल में भी लड़ेगी और यूपी विधानसभा चुनाव में भी लड़ेगी और अन्य राज्यों में जहां भी चुनाव होगा वहां हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
तेज प्रताप की तबीयत हुई थी खराब
तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार सुबह अचानक बिगड़ गई. पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, जांच रिपोर्ट सामान्य आई है और फिलहाल किसी गंभीर परेशानी की बात सामने नहीं आई है.
Also read: तेजप्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचकर लालू के बेटे ने कराया इलाज
