Land Survey: धुंधली अभिलेखों की स्कैनिंग से रैयत परेशान, अब डिजिटाइजेशन की होगी जांच

Bihar Land Survey: भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक ने सभी समाहर्ताओं को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि सभी स्कैन किए गए पन्नों की जांच करने को कहा है. ताकि इसका पता लगाया जा सके कि कितने पन्ने ऐसे हैं जिसे पढ़ने में परेशानी हो रही है.

By Ashish Jha | March 10, 2025 6:05 AM

Bihar Land Survey: मुजफ्फरपुर. बिहार में राजस्व अभिलेखों की स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. करोड़ों पन्नों को अब तक स्कैन किया जा चुका है, लेकिन विभागीय समीक्षा में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. दरअसल कई ऐसे पन्ने हैं, जो धुंधले स्कैन हो रहे हैं. इससे इन पन्नों को पढ़ने में बहुत परेशानी हो रही है. भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक ने सभी समाहर्ताओं को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि सभी स्कैन किए गए पन्नों की जांच करने को कहा है. ताकि इसका पता लगाया जा सके कि कितने पन्ने ऐसे हैं जिसे पढ़ने में परेशानी हो रही है.

दोबारा स्कैन करने की जरुरत

बताया जाता है कि ऐसा अधिकतर पुराने अभिलेखों में देखने को मिला है. रैयतों को इससे बहुत परेशानी हो रही है. रैयतों की शिकायतों को देखते हुए निदेशक ने इसकी जांच कर तुरंत संबंधित एजेंसी को अवगत कराने को कहा है, जिसके साथ स्कैनिंग के लिए इकरारनामा किया गया है. ताकि धुंधली और अपठनीय पन्नों को दोबारा स्कैन कर इसे पठनीय बनाया जा सके. शीघ्र इसकी जांच करते हुए निदेशालय को भी रिपोर्ट भेजने को कहा है. विदित हो कि राजस्व अभिलेखों को सुरक्षित करने के लिए सभी जिलों में स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

कलेक्ट्रेट में बनेगा मॉडर्न अभिलेखागार

पुराने अभिलेखों को सुरक्षित रखने के लिए मॉडर्न अभिलेखागार के लिए जिला कलेक्ट्रेट के परिसर में जमीन चिह्नित किया गया है. इसकी जमीन का साइट प्लान और इसके निर्माण का प्रस्ताव को भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इसके बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसको मुख्यालय स्थित विभाग के वास्तुविद को भेजा दिया है. वहां से जल्द सहमति मिलने पर नक्शा बनाने का काम शुरू करा दिया जायेगा. इसके बाद विभाग से अब प्रशासनिक स्वीकृति ली जाएगी. इसको स्वीकृति मिलने पर नए भवन के निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा. सारी प्रक्रिया पूरी होने पर नए भवन के निर्माण कार्य के हेतु का निविदा निकाला जाएगा. तब निर्माण कार्य शुरू करेगी.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा