Bihar Ka Mausam: बिहार में 2 दिनों बाद गिरेगा पारा, ठंडी हवाएं कर सकती है परेशान, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Bihar Ka Mausam: बिहार के जिलों में सुबह और शाम के वक्त कंपकंपी वाली ठंड का एहसास हो रहा. मौसम विभाग की माने तो, 2 दिनों में राज्य का पारा और भी गिरने वाला है. लगभग 2 से 3 डिग्री तक पारा घटने की संभावना जताई गई है. साथ ही कुछ जिलों में विजिबिलिटी भी कम रह सकती है.
Bihar Ka Mausam: बिहार में अब मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को अच्छी खासी ठंड का एहसास हो रहा है. लेकिन दोपहर के वक्त धूप रहने के कारण तापमान सामान्य हो जा रहा. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, अगले दो से तीन दिनों में पारा और भी गिरने वाला है. दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट हो सकती है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
तापमान में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के अलग-अलग जिलों में 27 से 28 नवंबर तक ठंड पूरी तरह से दस्तक दे सकता है. लेकिन इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. दोपहर के वक्त धूप निकलने की वजह से लोगों को राहत मिलेगी. सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अंडमान में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे मौसम में बदलाव जारी है.
बिहार में ठंड बढ़ने की वजह
बिहार में ठंड बढ़ने को लेकर मौसम विभाग की तरफ से यह वजह बताई गई कि उत्तर-पश्चिम से शुष्क और ठंडी हवाएं आ रही है. यह हवाएं ही बिहार में ठंड को मजबूत बना रही है. शनिवार की बात करें तो, सबसे कम तापमान गयाजी में 13.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जबकि सबसे ज्यादा तापमान फारबिसगंज में 30.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति बढ़ने की संभावना जताई गई, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है.
लोगों से की गई सतर्क रहने की अपील
बिहार में कुछ दिनों बाद हल्की ठंडी हवाओं के असर के कारण परेशानी हो सकती है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो, दो दिनों के बाद से ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जायेगा. अभी धूप निकलने से राहत मिल रही. लेकिन 27 या फिर 28 नवंबर के बाद से धूप में भी हल्की ठंड का एहसास होगा. खासकर पहाड़ी इलाकों में असर ज्यादा रह सकता है.
Also Read: तत्काल टिकट लेकर भी परेशानी, थर्ड AC की जगह थर्ड इकॉनमी में मिला बर्थ, रिफंड भी अटका
