अगले 24 घंटे के दौरान थर-थर कांपेगा बिहार, 12 जिलों में रेड और 26 जिलों में येलो अलर्ट, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Bihar Ka Mausam: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान यहां ठंड का असर काफी ज्यादा रहेगा. ऐसे मौसम में लोगों को बहुत सतर्क रहने को कहा गया है. आइये जानते हैं बिहार के किस जिले में कैसा मौसम रहेगा.

By Paritosh Shahi | December 19, 2025 3:13 PM

Bihar Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 12 जिलों में रेड और 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, सिवान और गोपालगंज जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है. ऐसे मौसम में लोगों को बहुत सावधानी बरतने को कहा गया है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र का अलर्ट

कई जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जैसे जिले शमिल हैं. यहां स्थिति कम गंभीर मानी गई है.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में फिलहाल शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी. ठंडी हवाओं और कम धूप के कारण दिन का तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचने को कहा गया है. ऐसे मौसम में भी किसानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

मौसम विभाग की सलाह है कि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें. गाड़ी चलाते समय धीमी गति से चलें और लाइट का प्रयोग करें.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र का आंकड़ा

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कैसा रहा तापमान का हाल

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान गया में 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद छपरा में 12.3 डिग्री, जहानाबाद में 12.4 डिग्री और डेहरी में 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें:  Bihar Road Accident: घने कोहरे और ठंड ने बुझा दी 7 जिंदगियां, बिहार में 24 घंटे में चार जिलों में भीषण सड़क हादसे