Bihar Ka Mausam: समस्तीपुर में 27 साल बाद टूटा ठंड का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 3.8 डिग्री सेल्सियस, इन 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Bihar Ka Mausam: नए साल की शुरुआत बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है. पछुआ हवा के असर से तापमान तेजी से गिरा है, वहीं समस्तीपुर में 27 साल का रिकॉर्ड टूटने से सर्दी का असर और भी तीखा हो गया है.
Bihar Ka Mausam: नए साल का आगाज बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुआ है. पछुआ हवा के असर से पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस की जा रही है. सबसे ज्यादा ठंड समस्तीपुर में दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से 5.9 डिग्री कम है और पिछले 27 वर्षों का रिकॉर्ड बताया जा रहा है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, वर्ष 1998 के बाद पहली बार इतनी कम तापमान की स्थिति बनी है.
बिहार के सभी जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट
राजधानी पटना समेत जहानाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया सहित करीब 10 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बिहार के सभी 38 जिलों में कोहरा और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
सीवान रहा सबसे ठंडा जिला
मौसम विभाग का कहना है कि 5 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है. बीते 24 घंटों में सीवान सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं गया में 6.3 डिग्री, औरंगाबाद और अरवल में 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
इन जिलों में बनी रहेगी शीतलहर जैसी स्थिति
जनवरी महीने के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, अरवल और जहानाबाद जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड का असर सामान्य रहने का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, जनवरी में बिहार का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि फिलहाल ठंड और कोहरे ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह से जकड़ लिया है.
