Bihar Rain Alert: बिहार के इन 23 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की आंधी-बिजली की भी चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. राज्य के 23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है, जबकि अगले कुछ दिनों तक बादल और उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा.

By Abhinandan Pandey | June 28, 2025 6:41 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. राज्य में शनिवार को मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इनमें 11 जिलों में ऑरेंज और 12 में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है. वहीं, येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में हुई अच्छी बारिश

शुक्रवार को गया, भागलपुर, लखीसराय और सासाराम के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जबकि पटना और आरा समेत कई जिलों में हल्की फुहारें पड़ीं. हालांकि तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राज्य का तापमान सामान्य रहेगा. अधिकतम 32 से 35 और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है.

सक्रिय द्रोणिका से बिहार में बनी है नमी

राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. बीच-बीच में उमस भरी गर्मी के साथ बारिश का सिलसिला चलता रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में एक सक्रिय द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से बांग्लादेश तक फैली हुई है, जिससे बिहार में नमी बनी हुई है और बारिश की स्थिति अनुकूल बनी है.

बीते 24 घंटे में 4 जिलों में हुई बारिश

बीते 24 घंटे में 4 जिलों में बारिश हुई. वहीं, मोतिहारी 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि बांका में सबसे कम 31.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

इस बीच मौसम विभाग ने एक और बड़ी चेतावनी दी है. 29 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में नया चक्रवाती सिस्टम बनने के संकेत हैं. इसके असर से बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव संभव है और राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है.

Also Read: पटना के नए सिक्स लेन ब्रिज पर खतरनाक स्टंट का वीडियो देखिए, चलती बाइक पर सीधा खड़ा है युवक