Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 19 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Bihar Ka Mausam: बिहार में मानसून अभी सक्रिय है. मौसम विभाग ने गुरुवार को 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के असर से राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है. वहीं, नदियों का कटाव कई इलाकों में चिंता बढ़ा रहा है.

By Abhinandan Pandey | September 25, 2025 7:44 AM

Bihar Ka Mausam: देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून विदा लेने लगा है, लेकिन बिहार में इसका असर अभी बरकरार है. मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि शेष 19 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

Bihar ka mausam: बिहार के इन 19 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 2

बंगाल की खाड़ी का लो प्रेशर बना कारण

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय लो प्रेशर एरिया बिहार के मौसम को प्रभावित कर रहा है. अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य में कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. विभाग का अनुमान है कि पूरे नवरात्रि के दौरान बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी रह सकता है.

गंडक और गंगा का कटाव जारी

बेतिया के सिसवा गांव में बुधवार को गंडक नदी का कटाव तेज हो गया. अब तक आधा दर्जन घर नदी में समा चुके हैं और पूरा गांव कटाव की चपेट में है. स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीण सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुट गए हैं. वहीं, वैशाली जिले में गंगा का कटाव जारी है. देसरी और सहदेई क्षेत्र के गनियारी टोला में एक घर नदी में बह गया.

पिछले 24 घंटे का हाल

बीते 24 घंटों में नालंदा, बेतिया और लखीसराय जिलों में बारिश दर्ज की गई. इसके विपरीत राजधानी पटना में बुधवार को तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद बुधवार को तापमान में हल्की गिरावट आई और यह 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नया सिस्टम 25 सितंबर के आसपास

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 25 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में म्यांमार और बांग्लादेश तट के पास एक और लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. यदि यह सिस्टम मजबूत होता है, तो बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग का अनुमान है कि 2 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी रहेगी, उसके बाद धीरे-धीरे मौसम सामान्य हो जाएगा.

पटना में आज का मौसम

राजधानी पटना में आज मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है. 25 सितंबर के बाद पटना समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फिलहाल राजधानी का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

Also Read: कांग्रेस का NDA पर सीधा हमला, CWC की बैठक में इन 5 मुद्दों पर खूब गरजे मल्लिकार्जुन खरगे