Bihar Ka Mausam: बिहार में कंपकंपी वाली ठंड का जानिये बड़ा कारण, 4 से 5 दिनों के लिये अलर्ट, तस्वीरों में देखिए प्रशासन की खास तैयारी

Bihar Ka Mausam: बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. मौसम विभाग की माने तो, अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. ऐसे में पटना में कई जगहों पर अलाव के साथ-साथ रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है.

By Preeti Dayal | December 20, 2025 10:38 AM

Bihar Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. पिछले दो दिनों से बिहार के ज्यादातर इलाके में सूरज के दर्शन तक नहीं हुए हैं. दिन और रात के तापमान में भी कुछ खास अंतर देखने के लिये नहीं मिल रहा.

कैसा रहेगा 4 से 5 दिनों तक तापमान?

मौसम विभाग की माने तो, अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के अनेक जगहों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

पटना में अलाव की व्यवस्था

जिला प्रशासन एक्शन में

ऐसे में पटना में प्रशासन की तरफ से लोगों के लिये खास व्यवस्था की गई है. दरअसल, जिला प्रशासन ने कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है ताकि लोगों को राहत मिल सके. इसके साथ ही कई जगह रैन बसेरे बनाये गए हैं. ताकि गरीब-गुरबों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

गरीब-गुरबों के लिये व्यवस्था

पटना के कई इलाकों की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रैन बसेरों में तमाम सुविधाएं दी गई है. इसके साथ ही कई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जहां लोगों की भीड़ भी देखी जा सकती है.

बिहार में कड़ाके की ठंड की वजह

कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, जो जम्मू और उसके आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है, वह अभी भी बना हुआ है. उत्तरी भारत के ऊपर औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 100 नॉट्स तक की कोर हवाओं वाली सबट्रॉपिकल पछुआ जेट स्ट्रीम बनी हुई है.

बिहार में कोहरे को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के अनेक जगहों पर मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में विजिबिलिटी कम होने के कारण लोगों से सावधानी बरतते हुए गाड़ी चलाने की अपील की गई.

Also Read: Bihar Road Accident: बिहार में हाई स्पीड ट्रक ने डीएसपी की गाड़ी को उड़ाया, इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर