Bihar Ka Mausam: नवरात्रि में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, पटना समेत 13 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी
Bihar Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया है. पटना समेत 13 जिलों में अगले 48 घंटे तक तेज बारिश और हवा के तेज झोंकों के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोग सावधान रहें.
Bihar Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को अचानक मौसम बदल गया. पटना में हल्के बादल दोपहर में छाए और शाम तक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, सुपौल और नालंदा में भी तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे पटना समेत 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.
पटना में मौसम का अनुमान
राजधानी पटना में अगले दिन बादल छाए रहेंगे. हवा की रफ्तार तेज रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दक्षिण और मध्य बिहार के जिलों में रुक-रुककर बारिश होगी, जबकि उत्तर बिहार में अधिकतर हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश कम होगी.
बंगाल की खाड़ी का असर
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर एरिया का असर बिहार के ऊपर पड़ रहा है. यही कारण है कि राज्य के कई हिस्सों में इस समय रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे तक यह स्थिति बनी रहेगी. नवरात्रि के दौरान भी अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
Also Read: पटना में डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर ने मांगी थी लाखों की घूस, निगरानी विभाग ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
