Bihar Ka Mausam: बिहार में बारिश, ठनका और आंधी-तूफान के साथ होगी अक्टूबर की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया है कि अक्टूबर महीने में बिहार में मौसम का हाल कैसा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे बिहार में अक्टूबर महीने के पहले कुछ दिनों में बारिश, आंधी-तूफान और ठनका का दौर जारी रहेगा.
Bihar Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 और 2 अक्टूबर तक बिहार के सभी जिलों के लिए मौसम चेतावनी जारी की है. इस दौरान में बिहार के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इस दौरान बिहार के सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 2 अक्टूबर तक बिहार के अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सुपौल जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
6 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 से 6 अक्टूबर के बीच बिहार में बारिश, आंधी-तूफान और ठनका गिरने की संभावना जताई है. विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता और पूर्वी हवाओं के प्रभाव से उत्तर और पूर्व बिहार के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात भी हो सकती है. ऐसे मौसम में विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
कल कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कल को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 29 अक्टूबर तक बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी हुई है.
इसे भी पढ़ें: पटना को मिली सौगात, ₹11.92 करोड़ से बनेगी साध बाबा चौक-गवाशेखपुरा सड़क, सीधे मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन से जुड़ेगी
