Bihar Ka Mausam: नवरात्रि में इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD का 12 जिलों में येलो अलर्ट

Bihar Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया है कि बिहार में नवरात्रि के दौरान बारिश का दौर जारी रहेगा. इस वजह से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. आइये जानते मौसम विभाग ने किन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By Paritosh Shahi | September 23, 2025 4:15 PM

Bihar Ka Mausam: नवरात्रि के दूसरे दिन बिहार के कई जिलों में बारिश हुई. पटना, अरवल, जहानाबाद, आरा और औरंगाबाद समेत कई जिलों में मंगलवार को बारिश दर्ज की गई. इस वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया कि 27 सितंबर तक बिहार के 12 जिलों में बारिश हो सकती है. इन जिलों में तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी संभावना है.

Bihar ka mausam: नवरात्रि में इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर, imd का 12 जिलों में येलो अलर्ट 2

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया जिले में बारिश हो सकती है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने और ठनका गिरने की संभावना है.

कल कैसा रहेगा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बीते तीन दिनों के दौरान प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के कुछ स्थानों पर वर्षा में कमी आई है. सर्वाधिक बारिश मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर में (62.4 मिमी) दर्ज की गई, जबकि गया के मानपुर में 5 मिमी और बंगाल बॉर्डर से सटे कटिहार के बरारी में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

जमुई, बांका, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, बांका, दरभंगा, मधुबनी जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवा के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इस वजह से बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 25 सितंबर के आसपास म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव वाले क्षेत्र बनने की संभावना है. ऐसे में अगर यह निम्न दबाव वाला क्षेत्र मजबूत होता है तो बिहार के कई जिलों में नवरात्रि के समय अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. 25 सितंबर के बाद इसका ज्यादा असर दिखने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: क्या चिराग पासवान की वजह से NDA में फंसा है सीट बंटवारे पर पेंच, इन 5 सीटों पर ठोक रहे दावा