Bihar Ka Mausam: बिहार में 25 और 26 दिसंबर को मौसम विभाग का अलर्ट, गलन वाली ठंड करेगी टॉर्चर, तेजी से गिरेगा पारा

Bihar Ka Mausam: बिहार में लोगों को कंपकंपी वाली ठंड का टॉर्चर अभी और सहना पड़ेगा. दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से 25 और 26 दिसंबर के लिये बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान गलन वाली ठंड के साथ घना कोहरा भी झेलना पड़ सकता है.

By Preeti Dayal | December 24, 2025 12:40 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड अभी लोगों को और भी टॉर्चर करने वाली है. मौसम विभाग की माने तो, ऊपरी हिमालय और राजस्थान की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे बिहार को अपने आगोश में ले लिया है. सर-सर बह रही पछुआ हवा के चलते शरीर में गलन महसूस हो रही है. रात और सुबह के समय कोहरा सफेद धुंधली चादर की तरह छाया रहा. इसके चलते आबादी वाले इलाकों में खासतौर पर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

अगले 5 दिनों के लिये अलर्ट जारी

इस बीच आईएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिन घना कोहरा और गलन भरी ठंड महसूस होती रहेगी. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. जबकि पूरे राज्य का न्यूनतम तापमान 7.8-13.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 50 मीटर गया में दर्ज हुई. गया, पटना और भागलपुर में घना कोहरा छाया रहा. बिहार के बाकी के जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया.

भीषण ठंड की चपेट में पटना और मध्य बिहार

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य बिहार में जबरदस्त ठंड महसूस हुई है. पटना में इस सीजन की सबसे खतरनाक ठंड रही. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस कम 14.5 डिग्री दर्ज हुआ. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री का अंतर रहा. इसके अलावा भागलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री कम और पूर्णिया में करीब चार डिग्री कम दर्ज हुआ.

चार डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम पारा

इससे पहले मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई थी कि बुधवार को राज्य के उत्तरी, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के कुछ जगहों में शीत दिवस जैसी स्थिति हो सकती है. राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ जगहों में घना कोहरा जैसी स्थिति होने की संभावना जताई थी. साथ ही 25 और 26 दिसंबर को भी घना कोहरा और कई जगहों पर शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक गिरावट हो सकती है.

Also Read: Bihar Police News: बिहार पुलिस 48 घंटे में वारदात का करेगी पर्दाफाश, DGP विनय कुमार ने सेट किया बड़ा टारगेट