Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, 4 अगस्त तक के मौसम की आयी जानकारी…

Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी. कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 28, 2025 1:49 PM

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज फिर एकबार बदला है. पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी है. रविवार रात से ही पटना में भी जोरदार बारिश हुई. इधर मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज अधिकतर जिलों में बिगड़ा ही रह सकता है. भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

आज इन जिलों में है अलर्ट जारी…

IMD पटना के अनुसार, सोमवार और मंगलवार सुबह तक के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है. पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, नवादा, नालंदा, जहानाबाद में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. जबकि शेखपुरा, जमुई, गया, औरंगाबाद में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. अन्य जिलों में भी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी है.

ALSO READ: बिहार के इनामी अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, मारा गया ‘हम पार्टी’ के नेता की हत्या का आरोपी डब्लू यादव

कल का मौसम कैसा रहेगा

बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसकी भी जानकारी IMD पूर्वानुमान में है. अररिया, भागलपुर, बांका, जमुई जिले में भारी बारिश और ठनके को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. जबकि गया, नवादा, मुंगेर में भी भारी बारिश की संभावना है. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश का दौर जारी रहेगा

बिहार में बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी ही रह सकता है. IMD पटना के अनुसार, इस पूरे सप्ताह तक बारिश के हालात बने रहेंगे. सारण, सिवान, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर समेत कोसी-सीमांचल के जिलों में भी बारिश की संभावना अभी अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. राजधानी पटना में भी शनिवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार देर रात से जोरदार बारिश शुरू हुई. सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा.