Bihar Ka Mausam: बिहार में 15 दिसंबर के बाद पड़ेगा ठंड का डबल अटैक, शीतलहर का अलर्ट, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का तापमान धीरे-धीरे गिरता जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो, 15 दिसंबर के बाद ठंड का डबल अटैक देखने के लिये मिल सकता है. शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. इसके साथ ही मौसम का तापमान काफी ज्यादा गिर सकता है.

By Preeti Dayal | December 7, 2025 12:50 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार में दिसंबर महीने की शुरुआत से ही ठंड का काफी ज्यादा असर देखने के लिये मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग की माने तो, 15 दिसंबर के बाद बिहार के अलग-अलग जिलों में ठंड का डबल अटैक पड़ सकता है. राज्य में शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. इसके साथ ही रात का तापमान लगभग 5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है.

बिहार में अभी कैसा है मौसम?

अभी बिहार में मौसम की बात करें तो, सुबह और शाम के वक्त लोगों को काफी ठंड महसूस हो रही. इसके साथ ही कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जा रही, इस वजह से लोगों से सावधानी बरतते हुए गाड़ी चलाने की अपील की गई है. दोपहर की बात करें तो, धूप निकलने के बावजूद हवा चलने की वजह से लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ने की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा तापमान?

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम को लेकर विभाग की तरफ से बताया गया कि लगभग 19 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहा. सबसे कम तापमान भभुआ में दर्ज किया गया. इस तरह से संभावना जताई गई है कि पहाड़ी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही पछुआ हवाओं की वजह से तापमान में और भी तेजी से गिरावट के साथ ठिठुरन भी बढ़ती जा रही है.

अगले एक से दो दिनों के बीच कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की माने तो, अगले एक से दो दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में रात का तापमान 5 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इसके अलावा दिन के तापमान में भी गिरावट हो सकती है. विभाग के मुताबिक, 24 से 28 डिग्री के आस-पास तापमान बना रह सकता है. साथ ही सुबह और शाम में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की अपील की गई.

Also Read: SSC Paper Leak: बिहार के इस जिले से पेपर लीक का आरोपी धराया, क्राइम ब्रांच की टीम ने की बड़ी कार्रवाई