Bihar Ka Mausam: बिहार के 20 जिलों में 11 दिसंबर तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि यहां के 20 जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान मौसम बदला-बदला सा रहेगा. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने राज्य के कई जिलों में कोहरे और धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया है. 11 दिसंबर तक इसका असर रहने की संभावना बताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में कोहरा ज्यादा छा सकता है. दक्षिण और मध्य इलाकों में भी हल्की धुंध देखने को मिल सकती है.
इन जिलों में अलर्ट
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया जैसे उत्तर-पूर्वी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. औरंगाबाद, गया, रोहतास और कैमूर जिलों के कुछ हिस्सों में भी रात और सुबह के समय कोहरे का असर दिखाई दे सकता है.
गाड़ी धीरे चलाने की सलाह
कोहरा बढ़ने से सबसे ज्यादा असर यात्रा पर पड़ेगा. हाईवे और मुख्य सड़कों पर दृश्यता बहुत कम हो सकती है. इसलिए वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे रात और सुबह के समय वाहन धीरे चलाएं. डिपर लाइट का इस्तेमाल करें और सड़क पर दूरी बनाकर रखें.
मौसम विभाग का कहना है कि तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों में कोहरा और भी घना हो सकता है. फिलहाल बिहार के लोगों को दो दिनों तक सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. जैसे ही मौसम में बदलाव होगा, विभाग नई जानकारी साझा करेगा. अभी के लिए कोहरा और ठंड दोनों मिलकर सुबह का मौसम काफी ठंडा रह सकता है.
कैसा रहा तापमान का हाल
IMD पटना ने बताया कि बिहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सबसे कम तापमान सबौर में 8.4 डिग्री दर्ज हुआ. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से 14 डिग्री के बीच दर्ज हुआ है. पटना में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा, जबकि गया में 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में तापमान थोड़ा बढ़ा है. अगले दिनों में ठंड और बढ़ने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: गया में लैपटॉप से खोला स्कॉर्पियो का हैंडल लॉक, बैंक के सामने से की चोरी, जहानाबाद-पटना की ओर भागे
