Bihar Jobs: बिहार पुलिस में 4361 चालक सिपाही की होगी बहाली, 1400 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

Bihar Jobs: बिहार में चुनावी माहौल के बीच पुलिस विभाग में नई भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है. केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार ने इस अधिसूचना में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में ड्राइवर कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जानकारी दी है.

By Radheshyam Kushwaha | July 17, 2025 6:04 PM

अनुज शर्मा/ Bihar Jobs: बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4361 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत यह बहाली की जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों में 1400 से अधिक सीटें बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों (FFW) को भी क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा. नियुक्ति वेतनमान लेवल-3 (21,700 – 69,100 रुपये) पर की जाएगी.

श्रेणीवार पदों का ब्योरा इस प्रकार है-

आरक्षण कोटि कुल पद महिलाओं के लिए आरक्षित

  • अनारक्षित (UR) 1772-620
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 436-153
  • अनुसूचित जाति (SC) 632-221
  • अनुसूचित जनजाति (ST) 24-08
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 757-265
  • पिछड़ा वर्ग (BC) 492-172
  • पिछड़ी वर्ग की महिलाएं (BCW) 248 केवल महिलाएं

कुल पद: 4361

  • कुल महिला आरक्षण: 1439 पद
  • स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के लिए क्षैतिज आरक्षण: 87 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 17 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 21 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025

योग्यता और निर्देश

अभ्यर्थियों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. सभी उम्मीदवारों को आवेदन से पूर्व विस्तृत विज्ञापन और दिशा-निर्देशों का अध्ययन करना आवश्यक होगा. किसी भी प्रकार की त्रुटिपूर्ण या अपूर्ण जानकारी देने पर आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है. पाठ्यक्रम एवं अन्य विवरण पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और समयबद्ध रूप से पूरी की जाएगी. अभ्यर्थियों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे आरक्षण, प्रमाण-पत्रों की वैधता और अन्य कट-ऑफ तिथियों की जानकारी पूरी तरह सुनिश्चित करने के बाद ही आवेदन करें.

Also Read: गोपालगंज के ग्रामीण बैंक में साढ़े तीन करोड़ से अधिक का फ्रॉड, बैंककर्मियों की संलिप्तता की जांच कर रही CBI