अच्छी खबर : बिहार परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों के लिए PET 6 जुलाई से, यहां से डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र…

पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) ने परिवहन विभाग के अंतर्गत ' चलंत दस्ता सिपाही ' के 496 पदों के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है़ यह 06 जुलाई से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइस्कूल), गर्दनीबाग में आयोजित की जायेगी़ इसके लिये प्रवेश - पत्र 15 जून से पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है़ं.

By Prabhat Khabar | June 15, 2020 12:40 PM

पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) ने परिवहन विभाग के अंतर्गत ‘ चलंत दस्ता सिपाही ‘ के 496 पदों के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है़ यह 06 जुलाई से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइस्कूल), गर्दनीबाग में आयोजित की जायेगी़ इसके लिये प्रवेश – पत्र 15 जून से पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है़ं.

Also Read: सफेदपोशों के संरक्षण में पूर्णिया के रास्ते चल रहा शराब का अवैध कारोबार,कारोबारी बन रहे धनकुबेर

प्रवेश पत्र पर ही पीइटी की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना अंकित होगी़. एक एवं दो जुलाई को सचिवालय हाल्ट के निकट स्थित केंद्रीय चयन पर्षद के कार्यालय से डुप्लिकेट प्रवेश- पत्र की व्यवस्था है़. पर्षद ने चलंत दस्ता सिपाही के लिये 29 अक्टूबर 19 से आवेदन लिये थे. 496 पदों के लिये दो फरवरी को आयोजित लिखित परीक्षा में कुल सैंतीस हजार सात सौ इकहत्तर अभ्यर्थियों में 29,073 अभ्यर्थी सम्मिलित हुये थे. बता दें कि 29 मई को परीक्षाफल घोषित किया गया था़. इसमें विभिन्न कोटियों (गृह रक्षक एवं गैर गृह रक्षक सहित) के लिए मूलत: उपलब्ध रिक्तियों के पांच (05) गुणा उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार चयन किया गया है़.

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र  

इसके लिए आवेदक http://www.csbc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.यहां उन्हें परिवहन विभाग के ऑप्शन पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version