ACS एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों के नाम लिखा इमोशनल लेटर, ‘भूमिका बदली लेकिन शिक्षकों के लिए विश्वास अडिग रहेगा’

Bihar IAS: शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा है. शिक्षा विभाग से विदाई को लेकर काफी बातें उन्होंने लिखी. साथ ही शिक्षकों का आभार भी जताया. उन्होंने लिखा कि भूमिका बदली है लेकिन शिक्षकों के लिए विश्वास अडिग रहेगा.

By Preeti Dayal | September 1, 2025 12:16 PM

Bihar IAS: शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ का ट्रांसफर कर उन्हें राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है. ऐसे में विभाग से विदाई को लेकर एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों के नाम एक लेटर लिखा. जिसमें उन्होंने कई सारी बातों का जिक्र करते हुए शिक्षकों का आभार जताया.

डॉ. एस. सिद्धार्थ हुए इमोशनल

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने लेटर में लिख कि प्रिय शिक्षक, आज जब मैं शिक्षा विभाग से विदाई लेकर एक नई जिम्मेदारी की ओर अग्रसर हो रहा हूं, तो हृदय भावनाओं से भरा हुआ है. पिछले कुछ वर्षों में आप सभी के साथ मिलकर बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे महत्त्वाकांक्षी प्रयासों पर कार्य करना मेरे जीवन का एक अमूल्य अनुभव रहा है.

शिक्षकों का जताया आभार

विद्यालयों में बच्चों की मुस्कुराहट, आपके अथक परिश्रम से उत्पन्न सीखने का वातावरण और शिक्षा को समाज परिवर्तन का आधार बनाने की आपकी प्रतिबद्धता, मेरे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रही है. निपुण संवाद के इस अगस्त अंक के माध्यम से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं कि आपने शिक्षा की इस कठिन राह को सेवा और समर्पण के भाव से अपनाया.

शिक्षकों के प्रति विश्वास अडिग रहेगा

आगे यह भी लिखा कि, बच्चों के भविष्य को गढ़ने में आपका योगदान अनमोल है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बिहार की शिक्षा यात्रा आपके उत्साह और निष्ठा से नई ऊंचाइयों को छूती रहेगी. यद्यपि मेरी प्रशासनिक भूमिका बदल रही है, किंतु शिक्षा और शिक्षकों के प्रति मेरा स्नेह और विश्वास सदा अडिग रहेगा.

आखिर में शिक्षकों से किया आग्रह

आखिर में लिखा कि मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि आप इसी तरह बच्चों के जीवन में आशा, जिज्ञासा और सीखने की लौ जलाते रहें. आपकी प्रत्येक कोशिश, एक सशक्त और समृद्ध बिहार की नींव है. इस तरह से डॉ. एस. सिद्धार्थ के द्वारा शिक्षकों के लिए लिखा गया लेटर चर्चे में छा गया है.

1991 बैच के IAS अधिकारी

डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर भी हैं. शिक्षा विभाग में उनकी जगह सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र को भेजा गया है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार आने वाली कई ट्रेनों में सीट फुल, रहें टेंशन फ्री, रेलवे की ये है प्लानिंग