NEET, GATE, JRF, PhD की तैयारी करने वालों को बिहार सरकार देती है फ्री कोचिंग, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठयक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र -छात्राओं के लिए नीट, गेट, जेआरएफ, पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त में विश्वविद्यालयों में क्लास कराया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 2:39 AM

बिहार में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठयक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र -छात्राओं के लिए नीट, गेट, जेआरएफ, पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त में विश्वविद्यालयों में क्लास कराया जाता है. इन छात्रों के लिए पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्रा विवि, तिलकामांझी भागलपुर विवि, ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा, डॉ बाबा साहेब आंबेडकर विवि, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि मेधपुरा में छात्रों के लिए कोचिंग का संचालन होता है. सभी विश्वविद्यालयों में कुल मिलाकर 360 सीटें हैं. कोचिंग में छात्रों को नामांकन के लिए आवेदन करना होता है. आवेदन की तिथि को अब बढ़ा कर 20 मार्च कर दिया गया है.

  • कोचिंग में नामांकन के लिए नियम

  • प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में 60 छात्र-छात्राओं का एक बैच छह माह के लिए होता है.

  • प्रत्येक केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग और 60 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए हैं.

  • पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग में छात्राओं के लिए 33 प्रतिशत का आरक्षण हैं.

  • आवेदकों को संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षओं के लिए निर्धारित पाठयक्रम के अनुरूप विषय के बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा व काउंसेलिंग के माध्यम से चयन किया जायेगा. कोर्स का चयन संबंधित केंद्र निदेशक करेंगे.

  • केंद्रों में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है.

  • आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा

  • डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को प्रिंट करके भरना होगा

  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा

  • इसके बाद अपने सभी दस्तावेजो व आवेदन फॉर्म को इस पते – संबंधित निदेशक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एंव उत्प्रेरण केंद्र ( Career Guidance Center ) को निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट या हाथो – हाथ जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी

Next Article

Exit mobile version