बिहार में हर माह तीन एडीएम को किया जाएगा सम्मानित, इस बार बांका रहा अव्वल, अररिया फिसड्डी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि हर एक महीने तीन बेहतर काम करने वाले और तीन खराब प्रदर्शन वाले एडीएम की सूची जारी होगी. खराब काम करने वाले एडीएम पर कार्रवाई के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अनुशंसा भेजी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 3:00 PM

बिहार में जमीन विवाद कम करने, दाखिल खारिज के काम त्वरित गति से निबटाने और परिमार्जन आदि कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार ने एडीएम स्तर के अधिकारी को हल्का के निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नामित एडीएम स्तर के अधिकारी हल्का की जांच कर मासिक रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे. विभागीय मंत्री आलोक कुमार मेहता ने राजस्व कर्मचारियों के काम की भी जांच कराने के आदेश दिये हैं.

बांका, पूर्णिया और सारण के एडीएम टापर

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के छह मानकों के आधार पर की गयी समीक्षा में बांका, पूर्णिया और सारण के अपर समाहर्ता (असिस्टेंट कलेक्टर )ने अक्टूबर माह में सर्वाधिक अंक हासिल कर पूरे राज्य में अपने काम का लोहा मनवाया है. म्यूटेशन का सुपरवीजन, लगान अपडेट करने, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण , लैंड सेटलमेंट तथा परिमार्जन के सुपरवीजन आदि में बांका ने टॉप किया है.

खराब प्रदर्शन करने वाले एडीएम को नोटिस

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने बांका के अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह सहित बेस्ट थ्री असिस्टेंट कलेक्टर को प्रशस्ति पत्र देने के आदेश दिये हैं. पूर्णिया और सारण के एसी दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं. वहीं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अररिया , सहरसा और खगड़िया के असिस्टेंट कलेक्टर को नोटिस जारी किया जा रहा है. स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर विभाग तीन एसी पर कार्रवाई करने के लिये सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखेगा.

छह बिंदुओं पर परखा गया काम

दाखिल खारिज का सुपरवीजन, लगान अपडेट करने, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण , लैंड सेटलमेंट तथा परिमार्जन के सुपरवीजन आदि के काम में अररिया 38 , सहरसा 37 और खगड़िया 36 वें स्थान पर आया है. मंत्री ने मंगलवार को छह बिन्दुओं पर अपर समाहर्ताओं के काम को परखा था. 100 अंक में सर्वाधिक 35 अंक म्यूटेशन सुपरवीजन के हैं. अंचल कार्यालय के निरीक्षण पर पांच अंक निर्धारित हैं. इसमें कई को शून्य अंक मिले हैं.

हर माह तीन एडीएम सम्मानित, तीन होंगे दंडित : मंत्री

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि हर एक महीने तीन बेहतर काम करने वाले और तीन खराब परफॉर्मेंस वाले एडीएम की सूची जारी होगी. खराब काम करने वाले एडीएम पर कार्रवाई के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अनुशंसा भेजी जायेगी.

Also Read: औरंगाबाद में पुलिस पर हमला, जमादार सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी, कई ग्रामीण भी घायल
सबसे अधिक स्कोर करनेवाले एसी

  • जिला – अंक- स्थान

  • बांका – 78. 48 – 1

  • पूर्णिया – 70. 35 – 2

  • सारण – 68.84 – 3

  • भागलपुर – 68.48 – 4

  • मधेपुरा – 67.34 – 5

सबसे कम स्कोर करनेवाले एसी

  • जिला – अंक- स्थान

  • अररिया – 40.91 – 38

  • सहरसा – 49.60 – 37

  • खगडिया – 50.35 – 36

  • गोपालगंज – 52.02 – 35

  • भोजपुर – 53.16 – 34