Bihar Flood: बिहार में यहां तेज रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी, फिर से मंडराने लगा बाढ़ का खतरा…

Bihar Flood: बिहार में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. गंगा का पानी बक्सर से लेकर भागलपुर तक फिर से बढ़ रहा है. कोसी और सोन व गंडक नदियों का भी जलस्तर बढ़ा है. कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 1, 2025 5:00 PM

Bihar Flood: बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिस्टम फिर एकबार सक्रिय हुआ है. इसके असर से गंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा था. कुछ दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में कमी दर्ज होने लगी थी लेकिन अचानक फिर एकबार गंगा उफनाने लगी है. बक्सर-पटना और भागलपुर समेत अन्य जिलों में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोसी समेत अन्य कई प्रमुख नदियों का भी जलस्तर बढ़ा है. इधर, मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बक्सर में चेतावनी बिंदु के करीब गंगा

बक्सर में गंगा दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा यहां बढ़ा है. गंगा का जलस्तर उतार-चढ़ाव के साथ अनवरत बढ़ रहा है. जिससे कछारी इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. गुरुवार को अपराह्न 3 बजे गंगा का जलस्तर 59.25 मीटर हो गया था. यहां वार्निंग लेवल 59.32 मीटर है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर 59.57 मीटर तक पहुंच गया था. गंगा यहां चेतावनी बिंदु के पार अब बह रही है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से कर्मनाशा नदी में भी दबाव बढ़ने लगा है. बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

ALSO READ: Bihar Weather: अगले 7 दिन बिहार में होगी भारी बारिश, जानिए आपके जिले में कब के लिए अलर्ट है जारी

पटना में वार्निंग लेवल के करीब पहुंची गंगा

पटना में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को दीघा घाट में गंगा का जलस्तर 49.34 मीटर था. शुक्रवार को दिन में 11 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, दीघा घाट का जलस्तर 49.77 मीटर दर्ज हुआ है. यहां वार्निंग लेवल 49.45 मीटर है. जबकि डेंटर लेवल 50.45 मीटर है. पटना के गांधी घाट पर शुक्रवार को गंगा 48.54 मीटर पर बह रही है. यहां वार्निंग लेवल 47.60 मीटर है. जबकि डेंजर लेवल 48.60 मीटर है.

https://twitter.com/airnews_patna/status/1950894374583177668

हाथीदह में भी गंगा का बढ़ रहा जलस्तर

गुरुवार को पटना के गांधी घाट पर गंगा 48.23 मीटर पर बह रही थी. शुक्रवार को हाथीदह में गंगा 41.54 मीटर पर बह रही है. यहां डेंजर लेवल 41.76 मीटर है. तीनों जगह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

गंडक-सोन और भागलपुर में गंगा का जलस्तर

भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. सुलतानगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर है. शुक्रवार को यहां का जलस्तर 34.28 मीटर पाया गया. वार्निंग लेवल यहां 33.50 मीटर है. गंगा का जलस्तर यहां बढ़ ही रहा है. बिहार में गंडक का जलस्तर वार्निंग लेवल से ऊपर है. मनेर में सोन नदी भी चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रही है.

कोसी का भी जलस्तर बढ़ा

बिहार में कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ा है. कटिहार के कुरसेला में शुक्रवार को कोसी नदी वार्निंग लेवल 29 से ऊपर बह रही है. सुपौल के वीरपुर में कोसी नदी डेंजर लेवल के ऊपर बह रही है. यहां डेंजर लेवल 74.70 है जबकि शुक्रवार को कोसी नदी का जलस्तर 74.95 मीटर दर्ज हुआ है. फिलहाल कोसी का पानी अभी स्थिर है.