Bihar Flood: बांका में नदी की तेज धार में बह गए 4 बच्चे, बेगूसराय में डूबने से 7 लोगों की मौत

Bihar Flood: बांका में नदी की तेज धार में बहकर तीन बच्चे लापता हो गए. जबकि बेगूसराय में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मासूम बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 10, 2025 9:15 PM

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का खतरा अब बढ़ गया है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे डूबने से मौत के मामले अधिक होने लगे हैं. रविवार को बांका जिले की दो अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चे नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गए जबकि बेगूसराय में 7 लोगों की मौत डूबने से हो गयी.

बांका में नदी की तेज धार में बहे तीन बच्चे लापता

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव में चांदन नदी की तेज धार में सिंहनान गांव के तीन किशोर बह गये. घटना रविवार की है, जब सिंहनान गांव के चार बच्चे चांदन नदी में स्नान करने गये थे. ग्रामीणों के अनुसार, सिंहनान गांव के सिंधु तांती का एक पुत्र आलोक तांती भी साथ में स्नान करने गया था, लेकिन वह किसी तरह बच गया.

नदी को तैरते हुए पार कर रहे थे बच्चे

तीनों किशोर चांदन नदी को तैरते हुए पार कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नदी के तेज बहाव में तीनों बह गए. चौथा बच्चा आलोक तांती किसी तरह बच गया. रविवार की देर शाम एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है और लापता तीनों किशोरों की तलाश में जुटी हुई है.

बांका में एक और घटना, नदी में बहकर लापता हुआ किशोर

बांका जिले के दूसरी घटना में बाराहाट क्षेत्र के हिजरिया गांव निवासी नकुल राय का 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार गहिरा नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया, जो लापता है. उसकी भी खोजबीन की जा रही है

ALSO READ: Photos: भागलपुर में घरों को निगल रही गंगा, शहर और हाइवे पर चल रहे नाव, देखिए तबाही का मंजर

बेगूसराय में 7 लोगों की डूबने से मौत

इधर, बेगूसराय जिले में अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर पूरे दिन जिले में अफरातफरी का माहौल बना रहा. शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर धनहा में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुंदन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी वंदना कुमारी एवं 08 वर्षीय पुत्री आन्या कुमारी के रूप में की गयी. वहीं थाना क्षेत्र के अकबरपुर बरारी पंचायत के बिजुलिया में पशु को लेकर जा रहे युवक की मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान श्याम सुंदर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी.

बुजुर्ग और मासूम बच्ची की भी मौत

बेगूसराय में ही मटिहानी थाना क्षेत्र के भवानंदपुर निवासी 75 वर्षीय जगदीश सिंह की मौत घर के पास ही बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. वहीं साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सलेमाबाद में बाढ़ के पानी में डूबने से रामकृपाल यादव की दो वर्षीया बेटी अंजलि कुमारी की मौत हो गयी.

युवकों की गयी जान

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से महेंद्र यादव के 45 वर्षीय पुत्र अशोक यादव की मौत हो गयी. एक घटना में चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर वार्ड नंबर पांच निवासी भूखन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र गौतम पासवान की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी.