Bihar Flood: बिहार के इन तीन जिलों में फल्गु नदी मचा रही तबाही! कई तटबंध टूटे, गांवों का कटा संपर्क

Bihar Flood: बिहार में फल्गु नदी उफन आई है, जिसके कारण गयाजी, जहानाबाद और नालंदा जिले में तबाही का मंजर देखा जा रहा है. कई लोग घरों की छतों पर शरण ले रहे तो कई घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे. इसके अलावा कई तटबंधों के टूटने से गांवों का संपर्क कट गया है.

By Preeti Dayal | August 24, 2025 11:15 AM

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से खौफनाक स्थिति आ पड़ी है. फल्गू नदी में उफान के कारण कई हिस्सों में बाढ़ का पानी समा गया है. इस बीच जल संसाधन विभाग की तरफ से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने से गयाजी, जहानाबाद और नालंदा जिले में तबाही मच गई है. दरअसल, झारखंड से रिकॉर्ड पानी आने के कारण बिहार में यह स्थिति आ गई है. कई लोग घरों की छत पर गुजर-बसर कर रहे हैं और कई तो खुद का घर छोड़ने के लिए मजबूर हैं.

नालंदा जिले में बाढ़ से हाहाकार

कई जगहों पर तटबंध टूट जाने के कारण गांवों का संपर्क टूट गया है. नालंदा जिले में तो लोकाइन नदी भी उफान पर है, जिससे भारी परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही. जानकारी के मुताबिक, एकंगरसराय-जहानाबाद मुख्य सड़क जो कि जहानाबाद जिले में पड़ता है, यहां के मिल्कीपर गांव के पास पानी बह रहा है. जिससे लोगों और गाड़ियों का आना-जाना ठप हो गया है. ओकरी गांव के पास एकंगरसराय-मसौढ़ी सड़क पर पानी बह रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही.

कई गांवों का टूटा संपर्क

नालंदा और जहानाबाद के बीच सीधा संपर्क टूट गया है. इसके साथ ही तटबंधों के टूटने से बाढ़ का पानी खेतों में फैल गया है. इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं. इसके अलावा एकंगरसराय और हिलसा के करीब 12 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. एकंगरसराय के मंडाछ-मीनाबाजार रोड में लालबाग के पास कटाव होने से कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. हिलसा गांव से भी संपर्क टूट गया है. इसके साथ ही गयाजी के भी कई इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है.

लाल निशान से ऊपर बह रही बागमती

दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में बागमती नदी रौद्र रूप में हैं. रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और अब बागमती नदी का पानी लाल निशान से करीब 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. कहा जा रहा है कि, अगर इसी स्पीड से नदी का पानी बहता गया तो कई इलाकों में पानी फैल जाएगा. वहीं, बागमती तटबंध दक्षिणी से सटी उपधारा में पानी बढ़ रहा है. जिससे लोगों के बीच चिंता बनी हुई है.

Also Read: पटना के तारामंडल में लगेगा जर्मनी से मंगाया गया 3D डोम स्क्रीन, स्पेस वर्ल्ड का रोमांचक अनुभव, जल्द होगा उद्घाटन