Bihar Flood Alert: पश्चिम चंपारण में गंडक का विकराल रूप! कटाव से दहशत, हजारों परिवार पलायन को मजबूर

Bihar Flood Alert: पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड में गंडक नदी का कटाव तेज हो गया है. सिसवा मंगलपुर पंचायत के कई गांव खतरे में हैं. कमजोर बांध और बढ़ता जलस्तर देख लोग पलायन की तैयारी में जुट गए हैं. पिछले साल की तबाही अब भी लोगों के जेहन में ताजा है.

By Abhinandan Pandey | July 18, 2025 2:25 PM

Bihar Flood Alert: पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड में गंडक नदी ने एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है. सिसवा मंगलपुर पंचायत के दियारा इलाकों में कटाव ने लोगों की नींद उड़ा दी है. गंडक की उपधारा के किनारे बसे मंगलपुर, खापटोला, मंनधातापुर, बैसिया, कचहरी टोला, सिसवा, छोटा रखई जैसे गांवों में हर साल बाढ़ और कटाव की त्रासदी दोहराई जाती है. इस बार भी हालात भयावह होते दिख रहे हैं.

प्रशासन ने निर्माण कराया था बैग चैनल बांध

प्रशासन ने पहले ही कटाव रोकने के लिए 440 मीटर जियो बैग चैनल बांध का निर्माण कराया था, लेकिन गंडक में जलस्तर बढ़ते ही यह बांध कई जगहों पर धंसने लगा है. इससे ग्रामीणों का डर और बढ़ गया है. गांव के लोग अब सुरक्षित ऊंचे स्थानों की ओर पलायन की तैयारी में जुट गए हैं.

बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव में टिकना मुश्किल

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव में टिकना मुश्किल हो जाता है. बाढ़ के पानी से बचने के लिए लोगों के पास नाव ही एकमात्र सहारा है. पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ आश्रय स्थल भवन तो बना दिया है, लेकिन छह हजार की आबादी के लिए वह नाकाफी है.

बारिश शुरू होने से पहले ही कटाव तेज

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस साल बारिश शुरू होने से पहले ही कटाव तेज हो गया है. गांव के लोग पहले से ही खाद्यान्न, कपड़े और अन्य जरूरी सामान ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं ताकि बाढ़ में नुकसान कम हो.

पिछले साल बाढ़ में बह गया था सबकुछ

ग्रामीण याद करते हैं कि पिछले साल अचानक आई बाढ़ में सबकुछ बह गया था. जान बचाने के लिए लोग मवेशियों और बच्चों को लेकर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हो गए थे. धान, गेहूं, चावल, कपड़े, बिछावन और फर्नीचर तक पानी में समा गया. इस बार भी गंडक का उफान और कमजोर बांधों ने दियारा क्षेत्र के लोगों को फिर बड़ी त्रासदी का संदेश दे दिया है. स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित राहत और पुख्ता बांध निर्माण की मांग कर रहे हैं.

(सतीश कुमार की रिपोर्ट)

Also Read:  पटना टू दिल्ली चलेगी अमृत भारत ट्रेन, महज इतने घंटे में यात्री पूरा करेंगे सफर, जानें किराया