Bihar Election Voting: संस्कारों को सहेजे बूथ तक पहुंची आधी आबादी, एक बार फिर पुरुषों के मुकाबले महिलाएं आगे
Bihar Election Voting: बिहार में 2010 में जहां 54.49% महिलाओं ने वोट डाला, वहीं 2015 में 60.54 , तो 2020 में 59.68 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले. पिछले चुनावों के ट्रेड के हिसाब से इस बार भी महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत महत्वपूर्ण फैक्टर होगा.
Bihar Election Voting: पटना. विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने घर से निकली आधी आबादी में काफी उत्साह रहा. महिला वोटरों ने पुरुषों से कहीं अधिक बढ़-चढ़ कर मतदान केंद्रों तक मजबूती से कदम बढ़ाये. कई बूथ नयी-नवेली दुल्हनों के श्रृंगार, बहुरानियों के घूंघट और पर्दानशीनों की लंबी कतार से गुलजार नजर आये. आधी आबादी के संकल्प से मतदान के संकल्प को मजबूत आधार मिला. समाज के हर बंदिशों को तोड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाओं को स्वयं पर गर्व करने का अवसर प्रदान हुआ. घरेलू कामकाज में व्यस्त रहने वाली महिलाओं को केंद्र की पंक्ति में खड़े होकर काफी सुकून मिल रहा था. संस्कारों को सहेज कर घूंघट ओढ़े कतार में खड़ी नयी-नवेली दूल्हनें, घर से बमुश्किल निकल पाने वाली गृहणियां और अपनी संस्कृति के सम्मान में पर्दा में रहने वाली महिलाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर इवीएम का बटन दबाया.
Bihar Election: गृहणियों से लेकर कामकाजी महिलाओं तक में दिखा उत्साह
बूथों पर महिलाओं व युवतियों की भीड़ नजर आयी. जगह-जगह बनाये गये सेल्फी जोन में महिलाएं अपने अंदाज में सेल्फी लेती नजर आयीं. ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर के बूथ संख्या 294 व 295 सहित कई बूथों पर मतदान के लिए पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ कतार में दिखी. ग्रामीण परिवेश की महिलाएं सज-धज कर वोट डालने पहुंची थी. कई जगहों पर सास-बहू एक साथ वोट डालने निकली. इतना ही नहीं मतदान कार्य संपन्न कराने में भी इस बार के चुनाव में महिला कर्मियों ने महती भूमिका निभायी है. परिजनों से मिले हौसले व आत्मविश्वास के साथ लबरेज आधी आबादी मतदान संपन्न कराने में अग्रणी रही.
Bihar Election: पिछले 10 वर्षों से बदला है ट्रेंड
बिहार में पिछले 10 साल यानी 2010 से 2020 तक वोटिंग में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है. 2010 में जहां 54.49% महिलाओं ने वोट डाला, वहीं 2015 में 60.54 , तो 2020 में 59.68 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले. पिछले चुनावों के ट्रेड के हिसाब से इस बार भी महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत महत्वपूर्ण फैक्टर होगा. शाम सात बजे बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंजियाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. हम डेटा अपडेट कर रहे हैं. वर्तमान पोलिंग 64.64% है. मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गये. इस बार पहले चरण में केवल 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट बदलने पड़े, जबकि 2020 के विधानसभा चुनावों में केवल 1.87 प्रतिशत इवीएम बदली गयी थीं. इसका मतलब है कि हमें इस बार कम इवीएम बदलने की जरूरत पड़ी.
Also Read: Bihar Election Result: बिहार में रिकार्ड वोटिंग, 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
