Bihar Election: RJD संसदीय बोर्ड की बैठक में फाइनल होगी उम्मीदवारों की लिस्ट, लालू यादव से मिलेंगे कांग्रेस के नेता

Bihar Election: राजद संसदीय दल की बैठक में तैयार की गयी सूची को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास भेजा जाएगा. साथ ही उन्हें उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा के लिए अधिकृत किया जाएगा.

By Ashish Jha | October 9, 2025 11:18 AM

Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने उम्मीदवारों की सूची कल फाइनल कर देगा. शुक्रवार को दोपहर बाद राबड़ी के आवास पर राजद संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी है. इस बैठक में पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगायेगी. इस बैठक में RJD के राज्य संसदीय बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य भी शामिल होंगे. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होनेवाली बैठक में तैयार की गयी सूची को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास भेजा जाएगा. साथ ही उन्हें उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा के लिए अधिकृत किया जाएगा.

शाम में लालू यादव से मिलेंगे कांग्रेस नेता

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता भी आज दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं. दोपहर बाद कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर पटना पहुंचेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पार्टी के कई नेता पटना आ रहे हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में बिहार चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण रणनीतियों पर चर्चा करने के बाद ये नेता शाम 3 बजे पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस नेताओं का राजद सुप्रमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने की बात कही जा रही है.

सहयोगी को चाहिए उपमुख्यमंत्री का पद

महागठबंधन में सीटों को लेकर सहमति बनने के दावे हो रहे हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. वीआईपी सुप्रीमो हर हाल में यह पद चाहते हैं. माले और कांग्रेस को भी इस पद पर नजर है. माना जा रहा है कि सीटों पर समझौता करने के बदले राजद के ये तमाम सहयोगी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद चाह रहे हैं. ऐसे में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो दो की जगह बिहार में तीन उपमुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में