Bihar Election Result 2020: BJP करेगी अंतिम चुनाव परिणाम का इंतजार , बहुमत से सरकार बनाने का दावा बरकरार

Bihar Election Result 2020, Bihar BJP: भाजपा शांतिपूर्वक सभी विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी होने और सभी स्थानों से अंतिम परिणाम आने का इंतजार करेगी. इसके बाद ही भाजपा आगे की रणनीति तय करेगी. भाजपा एनडीए को बहुमत आने के दावे पर बरकरार है.

By Prabhat Khabar | November 10, 2020 4:40 AM

Bihar Election Result 2020, Bihar BJP: भाजपा शांतिपूर्वक सभी विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी होने और सभी स्थानों से अंतिम परिणाम आने का इंतजार करेगी. इसके बाद ही भाजपा आगे की रणनीति तय करेगी. भाजपा एनडीए को बहुमत आने के दावे पर बरकरार है. Bihar Election Result 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.

हालांकि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का कहना है कि एनडीए की सरकार पूरी बहुमत के साथ फिर से बनेगी. इस वजह से वे शांतिपूर्वक रिजल्ट का इंतजार करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव परिणाम का रुझान देखने और राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर नजर रखने के लिए सुबह से ही प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल जमे रहेंगे.

Also Read: Bihar Election Result 2020, Seat Tally LIVE Updates: बिहार में किसकी सरकार, कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री, सवालों के जवाब बस चंद घंटों बाद, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव सेल का गठन किया गया है. यह सेल सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संपर्क में रहेगी. मतगणना के दौरान कहीं कोई समस्या होगी, तो इसकी सूचना इन तक तुरंत मिलेगी और इसके बाद इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी. सभी प्रत्याशी और जिला एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता से लेकर सप्तऋषि तक सभी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में ही रहेंगे. पार्टी के सभी लोग अपने-अपने स्तर पर ही रहकर पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version