Bihar Election 2025: कन्फ्यूजन में प्रशांत किशोर, खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी साफ नहीं

Bihar Election 2025: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर कन्फ्यूजन में हैं. वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर नहीं, यह अब तक साफ नहीं हो सका है. पहले उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन अब चर्चा है कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. आखिर प्रशांत किशोर असमंजस में क्यों पड़ें हैं, यह अब तक क्लियर नहीं हो पाया है.

By Preeti Dayal | October 9, 2025 6:05 PM

Bihar Election 2025: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर कंफ्यूजन में पड़े हुए हैं. पहले उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी लेकिन अब खबर है कि यह अब तक साफ नहीं है. दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही चर्चा यह भी हो रही है कि प्रशांत किशोर एक गेम चेंजर की भूमिका में रहेंगे. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार पेच कहां फंसा हुआ है.

इन दो सीटों से लड़ने की हो रही थी चर्चा

दरअसल, प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे या फिर नहीं, यह अब तक क्लियर नहीं हो पाया है. पहले चर्चा थी कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर से पीके चुनाव लड़ेंगे और तेजस्वी यादव को सीधी टक्कर देंगे. इसके साथ ही प्रशांत किशोर के उनके अपने जन्मभूमि रोहतास जिले के करगहर विधानसभा सीट से भी ताल ठोकने की चर्चा थी.

आज 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

हालांकि, आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने को लेकर बताया, अब तक यह क्लियर नहीं हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही आज जनसुराज की तरफ से 51 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई. लेकिन, इस दौरान प्रशांत किशोर खुद मौजूद नहीं रहें.

प्रशांत किशोर की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं

जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर इस बार पार्टी की रणनीति तैयार करने, चुनाव अभियान को सही दिशा देने और उम्मीदवारों का चयन करने में खास फोकस करेंगे. हालांकि, प्रशांत किशोर की तरफ से अब तक चुनाव लड़ने या फिर नहीं लड़ने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. देखना होगा कि प्रशांत किशोर आखिर क्या फैसला लेते हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: खेसारी लाल की पत्नी का सीट हो गया फाइनल! चंदा देवी के लिए ताकत झोंकेंगे भोजपुरी के सुपरस्टार