Bihar Election: कांग्रेस आज तय करेगी बिहार में अपनी हिस्सेदारी, दिल्ली में लगा कैंडिडेट का जमावड़ा
Bihar Election: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है बावजूद इसके कांग्रेस ने अपने स्तर पर उम्मीदवार चुनने की कवायद तेज कर दी है.
Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली में स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक में दावेदारी पेश करने के लिए बिहार के सभी संभावित कैंडिडेट दिल्ली पहुंच कर डेरा डाले हुए हैं. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम , प्रभारी कृष्णा अल्लावरू , विधानसभा में दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान व विधान परिषद दल के नेता मदन मोहन झा समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
संभावित उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन
इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा और सीटिंग व मजबूत सीटों पर प्राथमिकता तय की जायेगी. दावेदारों को एक-एक कर स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपनी रणनीति और क्षेत्र की रिपोर्ट पेश करने का मौका दिया जा सकता है. प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन, वन-टू-वन बातचीत, पार्टी मानकों की जांच और प्रदेश नेतृत्व से फीडबैक भी लिया जायेगा. महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है बावजूद इसके कांग्रेस ने अपने स्तर पर उम्मीदवार चुनने की कवायद तेज कर दी है.
2020 में 70 सीटों पर लड़ी थी
वर्ष 2020 में पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 19 जीती थी. इस बार भी सबसे पहले इन्हीं सीटों पर गंभीरता से विचार हो रहा है. यह माना जा रहा है कि गठबंधन में दूसरे दलों के आने के बाद कांग्रेस के हिस्से में करीब 66 सीटें आ सकती हैं. नये सहयोगियों के आने से हर बड़े दल को त्याग करना है.
तेजस्वी आज जा सकते हैं दिल्ली!
राजद नेता तेजस्वी यादव अपने सहयोगी नेताओं के साथ मंगलवार को दिल्ली जा सकते हैं. वे वहां महगठबंधन की सीट साझेदारी के मुद्दों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करेंगे. महागठबंधन की इस बैठक में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी अंतिम बात होना बाकी है.
