Bihar Chunav 2025: सासाराम से शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’, राहुल-तेजस्वी देंगे वोट चोरी के खिलाफ बिगुल
Bihar Chunav 2025: यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ जन-जागरण है—राहुल और तेजस्वी का संदेश, जिससे बिहार की सियासत में नई हलचल मचने वाली है
Bihar Chunav 2025: किसी का अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं…”—तेजस्वी यादव ने इस नारे के साथ बिहार की सियासत में चुनावी तापमान और बढ़ा दिया है. 17 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो 23 जिलों में मतदाताओं से सीधा संवाद करेगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ खत्म होगी.
“किसी का अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं…” — इसी नारे के साथ बिहार की सियासत में चुनावी पारा और चढ़ने वाला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव 17 अगस्त (रविवार) से सासाराम से मिलकर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. विपक्ष का दावा है कि यह अभियान सिर्फ चुनावी शो-ऑफ नहीं बल्कि मतदाता सूची में हो रही कथित गड़बड़ियों के खिलाफ एक बड़ा जन-जागरण है.
यात्रा का शेड्यूल
17 अगस्त को सासाराम से शुरू होकर यह यात्रा अलग-अलग जिलों में पहुंचेगी. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले दिन मौजूद रहेंगे. महागठबंधन के छहों घटक दल इस यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
17 अगस्त: रोहतास (सासाराम)
18 अगस्त: औरंगाबाद
19 अगस्त: गया और नालंदा
20 अगस्त: विश्राम दिवस
21 अगस्त: शेखपुरा और लखीसराय
22 अगस्त: मुंगेर और भागलपुर
23 अगस्त: कटिहार
24 अगस्त: पूर्णिया और अररिया
25 अगस्त: विश्राम दिवस
26 अगस्त: सुपौल और मधुबनी
27 अगस्त: दरभंगा और मुजफ्फरपुर
28 अगस्त: सीतामढ़ी और मोतिहारी
29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज और सिवान
30 अगस्त: छपरा और आरा
1 सितंबर: पटना के गांधी मैदान में समापन
यात्रा का राजनीतिक संदेश
इस यात्रा के जरिये महागठबंधन (INDIA Bloc) मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहता है. विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग की विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया में गरीब, दलित, प्रवासी और कमजोर वर्ग के मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए जा रहे हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसे “वोट चोरी” की साजिश बताते हैं और दावा करते हैं कि इस यात्रा से जनता को NDA सरकार के खिलाफ लामबंद किया जाएगा.
तेजस्वी का तंज
यात्रा की घोषणा के साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया—
“चोर आइडिया भले चोरी कर ले, लेकिन विजन कहां से लाएगा?” तेजस्वी ने NDA पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाया और कहा कि उनकी “युवा सरकार” ही बिहार को नई दिशा देगी.
लोकतंत्र की रक्षा का आह्वान
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा को सिर्फ एक चुनावी अभियान नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई के रूप में पेश कर रहे हैं. उनका संदेश साफ है—“मतदाता का वोट ही उसकी ताकत है, और यही ताकत किसी भी लोकतंत्र की नींव.”
1 सितंबर को पटना की रैली इस अभियान का अंतिम पड़ाव होगी, जहां महागठबंधन शक्ति-प्रदर्शन कर NDA के खिलाफ चुनावी मोर्चे का ऐलान करेगा.
Also Read: क्या आप इन प्रेमी जोड़ों को जानते हैं, जिन्होंने देशप्रेम के लिए साथ किया संघर्ष
