Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा फिर हुए नाराज, अमित शाह से आज होगी दिल्ली में मुलाकात
Bihar Election 2025: भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ दिल्ली में हुई सीट शेयरिंग पर बातचीत के बाद मंगलवार को नये फार्मूले के तहत रालोमो की दो सीटें सहयोगी दलों के खाते में जाने से उपेंद्र कुशवाहा नाराज हो गये हैं. कुशवाहा ने अपने सभी नेताओं को एनडीए के किसी नेता के नामांकन में शामिल होने से मना कर दिया है.
Bihar Election 2025: पटना. एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. नाराज सहयोगियों को मनाना भाजपा के लिए अब चुनौती बनती जा रही है. सीट शेयरिंग के नये फार्मूले से रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर नाराज हो गये हैं. उन्होंने सार्वजनिक मंच पर अपनी गहरी नाराजगी प्रकट कर दी है. नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने अपने नेताओं को कह दिया है कि वो एनडीए के किसी भी प्रत्याशी के नामांकन में ना जाएं. अब उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली जाकर सीधे अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
आज दिल्ली में होगी अमित शाह से मुलाकात
नाराजगी के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई थी, लेकिन बाद में खुद उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर बताया है कि इस बैठक को टाल दिया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा, ‘केंद्रीय गृहगृ मंत्री अमित शाह जी के साथ विमर्श हेतु गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी और मुझे अभी दिल्ली के लिए प्रस्थान करना है. इसलिए आज पार्टी के साथियों के साथ पटना स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होनेवाली बैठक तत्काल स्थगित की गई है.’
भाजपा नेताओं से बेनतीजा रही बातचीत
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आधी रात में ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर पहुंच गई. उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर लिखा,” This time nothing is well in NDA…” यानी इस समय एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान ने सियासी गलियारों में तुफान मचा दी. बीजेपी के कई बड़े नेता भागे भागे कुशवाहा को मनाने पहुंचे. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय देर रात कुशवाहा के आवास पहुंचे. हालांकि, कई घंटे चली बैठक के बाद भी बात नहीं बनी. मीडिया से बातचीत के दौरान कुशवाहा ने कहा कि “जो सवाल आप मुझसे पूछ रहे हैं, वही सवाल सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय से पूछिए.”
सीटों में बदलाव से हैं नाराज
उपेंद्र कुशवाहा सीट बंटवारे में बदलाव से नाराज हैं. दिल्ली में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में रालोमो को छह सीट देने पर सहमति हुई थी. रालोमो ने महज छह सीट पर सशर्त हामी भरी. उपेंद्र कुशवाहा की शर्त थी कि सीटें वह तय करेंगे. भाजपा नेता ने इसपर सहमति दी. रालोमो ने जिन 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की इच्छा रखी थी, उनमें सासाराम, मधुबनी, दिनारा, बाजपट्टी, महुआ और उजियारपुर शामिल थी, लेकिन मंगलवार शाम रालोमो को सूचना मिली कि महुआ सीट लोजपा (आर), जबकि दिनारा सीट जदयू के खाते में अब दी जा रही है.
