Bihar Election 2025: राजद की इस धाकड़ महिला नेता को तेजस्वी देंगे टिकट? जिनकी राजनीति और ग्लैमरस लुक की खूब होती है चर्चा

Bihar Election 2025: महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. लेकिन कुछ प्रत्याशियों को लालू यादव पहले ही टिकट दे चुके हैं. ऐसे में अब राजद की महिला नेता सीमा कुशवाहा को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि सीमा कुशवाहा भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकतीं हैं.

By Preeti Dayal | October 14, 2025 2:59 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. लेकिन इससे पहले कुछ उम्मीदवारों को लालू यादव टिकट दे चुके हैं और कुछ उम्मीदवारों की चर्चा तेज हो गई है. उन्हीं में से एक राजद की महिला नेता सीमा कुशवाहा भी शामिल हैं. सीमा कुशवाहा को लेकर चर्चा है कि तेजस्वी यादव उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये टिकट दे सकते हैं.

सीमा कुशवाहा ने जताई उम्मीद

दरअसल, सोमवार को टिकट मिलने के सवाल पर सीमा कुशवाहा ने बड़ा बयान भी दिया था. सीमा कुशवाहा ने पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद जताई थी. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन की जीत को लेकर दावा किया था कि इस बार हमारी सरकार बनकर रहेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही मुकेश सहनी के सवाल पर कहा, इसी गठबंधन में सब कोई रहेंगे. सब ठीक हो जायेगा.

बिहार की सियासत में एक्टिव

मालूम हो, सीमा कुशवाहा बिहार की राजनीति में अक्सर एक्शन मोड में रहतीं हैं. सियासत से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखतीं हैं. इसके साथ ही रोहतास में वह लोगों के बीच भी लगातार दिख रहीं हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिये जमकर चुनाव प्रचार किया था. कई बार सीमा कुशवाहा तेजस्वी के साथ मंच साझा करते हुए दिखीं.

सोशल मीडिया पर भी चर्चा

इसके साथ ही सीमा कुशवाहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं हैं. कई तरह के पोस्ट जो उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ा हो या फिर निजी जीवन से जुड़ा हो, वे सोशल मीडिया पर जरूर ही शेयर करतीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके अच्छे-खासे या फिर यूं कहे तो लाखों में फॉलोअर्स हैं. साथ ही उनकी ग्लैमरस लुक की भी काफी चर्चा होती है.

रह चुकीं हैं जिला परिषद और प्रदेश महासचिव

जानकारी के मुताबिक, सीमा कुशवाहा रोहतास जिले की रहने वाली हैं. वो रोहतास जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इतना ही नहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान वो उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की प्रदेश महासचिव भी रहीं. हालांकि, उन्होंने बाद में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से 2023 में वह जुड़ीं. इसके बाद काफी समय से वह आरजेडी के साथ हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: टिकट बंटवारे से पहले ही JDU के 3 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानिये कौन-कौन है शामिल