पटना वीमेंस कॉलेज में ऑनलाइन मार्केटिंग के जोखिमों की मिली जानकारी

मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

By JUHI SMITA | December 18, 2025 6:01 PM

संवाददाता, पटना काइजन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब, पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. जागो ग्राहक जागो : ऑनलाइन मार्केटिंग में जोखिम और अधिकार विषय पर आयोजित इस सत्र का उद्देश्य छात्राओं को उपभोक्ता अधिकारों, ऑनलाइन मार्केटिंग में नैतिक व्यवहार, डिजिटल जोखिमों तथा आधुनिक डिजिटल बाजार में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कानूनी संरक्षण के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम का संचालन काइजन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब की अध्यक्ष साक्षी पलक ने डिजिटल युग में उपभोक्ता जागरूकता के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के अद्वितीय सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप में थे. उन्होंने उपभोक्ताओं के प्रमुख अधिकारों, जैसे सुरक्षा का अधिकार और उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार की विस्तृत जानकारी दी और प्रचलित उपभोक्ता संरक्षण कानूनों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने इ-जागृति उपभोक्ता शिकायत निवारण पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया कि उपभोक्ता किस प्रकार अनुचित व्यापारिक प्रथाओं के विरुद्ध समय पर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने ऑनलाइन जोखिमों और जिम्मेदार उपभोक्ता व्यवहार को सरल रूप में समझाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है