Bihar Election 2025 : 17 जिलों में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 121 विधानसभा में इलाज से सफर तक आफत, जानें वजह
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार शाम से थम गया. प्रदेश के 17 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 6 नवंबर को होगा. मगलवार की शाम पांच बजे के बाद इन क्षेत्रों में चुनावी सभाएं, रैली और रोड शो पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जायेगा.
Table of Contents
Bihar Election 2025: पटना जिले के रोडवेज और प्राइवेट बसें चुनाव में भेज दी गई हैं, इससे छोटी-छोटी दूरी तक जाने आने वाले दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि पटना से सटे 100 किलोमीटर के भीतर आने वाले जिले से मरीज यहां नहीं आ पा रहे हैं. इससे शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एलएनजेपी और न्यू गार्डिनर रोड समेत सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आधे से भी कम मरीज पहुंच रहे हैं.
Bihar Election 2025: यात्री और मरीजों की बढ़ी परेशानी
पीएमसीएच में सुबह 9:30 से शाम 2:00 बजे तक 1081 मरीजों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे. जबकि सामान्य दिनों में यह ओपीडी 2500 से 2700 तक हो जाती है. इसी तरह आइजीआइएमएस में 6500 से 7000 हजार के आसपास मरीजों की संख्या होती है. इनकी तुलना में यहां लगभग 4078 मरीज ही ओपीडी में पहुंचे. इसी तरह न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में 427 तो एलएनजेपी में 598 मरीजों का इलाज किया गया, जबकि आम दिनों में न्यू गार्डिनर रोड में एक हजार तो एलएनजेपी में 1100 के आसपास मरीज इलाज कराने आते हैं.
कोई निजी साधन तो अधिकांश ट्रेन से पहुंचे अस्पताल
पीएमसीएच इलाज कराने आये वैशाली के मरीज विवेक कुमार के बड़े भाई रवि राज का कहना है कि पटना आने वाली बसों को चुनाव की ड्यूटी में लगा दिया गया है. इससे वह अपने भाई को निजी वाहन से लेकर आएं. उन्होंने कहा कि पेट रोग के इलाज कराने के लिए वह पीएमसीएच आये हैं. 15 दिन बाद डॉक्टर ने समय दिया था.
बसों में सीट के लिए मारामारी करते दिखे यात्री
कमोबेश यही स्थिति दूसरे जिले से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के साथ देखने को मिला. कोई मरीज निजी साधन से तो अधिकांश मरीज ट्रेन से पटना पहुंचे. बसों के न चलने से आधे से अधिक लोग अस्पताल नहीं पहुंच सके. वैशाली, बिहारशरीफ, सेखपुरा, नवादा, आरा, हाजीपुर, नवादा, गया, जहानाबाद व रोहतास से पटना आने वाली बसें खचाखच भरी हुई आ रही थी. बसों की कमी से यात्री बसों की सीट के लिए मारामारी करते दिखे.
इन जिलों में पहले चरण के चुनाव
- गोपालगंज
- सिवान
- सारण
- मुजफ्फरपुर
- वैशाली
- दरभंगा
- समस्तीपुर
- सहरसा
- खगड़िया
- बेगूसराय
- मुंगेर
- लखीसराय
- शेखपुरा
- नालंदा
- पटना
- भोजपुर
- बक्सर
Also Read: Bihar Election 2025: महुआ में भिड़ें लालू के लाल, तेजप्रताप ने तेजस्वी और एनडीए को मुश्किल में डाला
Also Read: Bihar Election 2025: गुलाबी ठंड में छुपी राजनीतिक गरमाहट, जातीय गोलबंदी ने बदले विधानसभा के समीकरण
