Bihar Election 2025: घुसपैठियों को बिहार से निकाल बाहर करेंगे, अमित शाह ने फिर दिलायी जंगलराज की याद
Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासन काल एवं तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां गिनायी.
Table of Contents
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार का शोर चरम पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पूर्णिया के बनमनखी विधानसभा में चुनावी सभा करने के बाद कटिहार जिले के कोढ़ा पहुंचे. उन्होंने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि बिहार में हुए पहले चरण के चुनाव में लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो गया है. प्रथम चरण में ही बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनाने की नींव रखी जा चुकी है. उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि दूसरे चरण में सीमांचल वालों को इस तरह से मतदान करना है कि राजद और ‘जंगलराज’ वाले दूर-दूर तक दूरबीन से भी दिखायी न पड़े.
Bihar Election 2025: अमित शाह ने कहा- घुसपैठियों के सभी अवैध कार्य बंद कराएंगे
अमित शाह ने कहा कि आप लोगों ने जरा भी गलती किया तो जंगल राज वाले कपड़ा बदलकर, भेष बदलकर, चेहरा बदलकर आने के लिए तैयार है. जंगलराज आयेगा तो घुसपैठिये पूरे सीमांचल को बर्बाद कर देंगे. यह घुसपैठिये युवाओं का नौकरी खा जाते हैं. गरीबों के राशन खा जाते हैं. देश को असुरक्षित करते है. एनडीए सरकार बना दो, सीमांचल और बिहार से एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर कर देंगे. घुसपैठियों के सारे अवैध कार्य बंद कराएंगे, इसके साथ ही घुसपैठियों ने जो अतिक्रमण किया है उसे जमींदोज करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने वाला महाठगबंधन बिहार का भला नहीं कर सकता, बिहार को बाढ़मुक्त NDA ही बनाएगी.
अमित शाह ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनायी
अमित शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कहा कि देश और बिहार के साथ साथ कटिहार जिले में भी कई काम हुए है. साहेबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं नारायणपुर से लेकर पूर्णिया तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया गया है. अभी हाल ही में जीविका दीदी को 10 -10 हजार रुपये उनके खाते में भेजे गये हैं.
एनडीए सरकार बनते ही जीविका दीदी के खाते में भेजेंगे दो-दो लाख रुपये
एनडीए सरकार बनते ही जीविका दीदी के खाते में दो-दो लाख रुपये भेजे जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोढ़ा से भाजपा प्रत्याशी कविता देवी एवं बरारी से जदयू प्रत्याशी विजय सिंह को भारी मतों से जीताने की अपील की. चुनावी सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे.
