Bihar Election 2025: BJP की प्रदेश चुनाव समिति में दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी के साथ ये भी शामिल, देखिए लिस्ट
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसके साथ ही पार्टी की तरफ से प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. चुनाव की तारीख का एलान होने में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन पार्टी की तरफ से चुनावी रणनीतियां तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
इन नेताओं के नाम भी शामिल
लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नन्दकिशोर यादव, नित्यानन्द राय, मंगल पाण्डेय, डॉ. संजय जायसवाल, भीखूभाई दलसानिया, रविशंकर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, जनक चमार और प्रेम रंजन पटेल का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही पदेन सदस्य के रूप में धर्मशीला गुप्ता का नाम है.
ये हैं 3 विशेष आमंत्रित सदस्य
विशेष आमंत्रित सदस्य की बात करें तो, इसमें विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश और नागेन्द्र जी का नाम शामिल है. इस तरह से एक के बाद एक बीजेपी की तरफ से चुनावी रणनीतियां तैयार की जा रही है. ऐसे में प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट जारी कर नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.
45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति भी बनाई
इससे पहले बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार की तैयारियों के लिए 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का भी एलान किया गया था. जिसमें केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं. इस समिति का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल करेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान को बनाया था चुनाव प्रभारी
इससे पहले बीजेपी ने बड़ी घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया था. साथ ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और गुजरात से आने वाले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी.
Also Read: Bihar News: बिहार के इन दो जिलों में पंजाब-हरियाणा जैसी होगी खेती, इस खास परियोजना का हुआ शिलान्यास
