चिराग ने मुकेश सहनी पर कसा तंज…बोले खुद डिप्टी सीएम ले लिया, किसी और की चिंता नहीं

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास (एलजेपी-आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने तंज कसा है.

By Rani Thakur | October 24, 2025 11:22 AM

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास (एलजेपी-आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सहनी साहब को ही देख लीजिए, अपना समझौता हो गया. खुद डिप्टी सीएम बनने की घोषणा हो गई तो भूल गए की सीटें मिले, नहीं मिले. अपने समाज के बाकी लोगों को लड़ा पाए, नहीं लड़ा पाए. ये सिर्फ अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की लड़ाई है.

महागठबंधन को बिहारियों की चिंता नहीं

उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन के घटक दल लड़ रहे हैं. जो लोग अब तक चुनाव प्रचार में नहीं निकले वे लोग बिहारियों की चिंता क्या करेंगे. हमलोगों ने इतना चुनाव प्रचार किया कि है, लेकिन महागठबंधन ने अभी तक प्रचार शुरू ही नहीं किया है. इन लोगों को बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं है.

मुसलमान सिर्फ वोट बैंक

इसके बाद उन्होंने कहा कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि उनकी बात कर कौन रहा है. ये वही राजद है ना जिसे साल 2005 में मेरे पिताजी ने कहा था कि एक मुसलमान को आप मुख्यमंत्री बना दीजिए. तो क्यों नहीं बनाया था. अगर इतने ही मुसलमान के हितैशी बने फिरते हैं तो उस वक्त क्यों नहीं एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बना दिए थे. उस वक्त अगर ऐसा किए होते तो समझ में आता कि इनका मुसलमानों के प्रति समर्पन है. चिराग ने आगे कहा कि महागठबंधन की कथनी और करनी में फर्क है. मुसलमान इनके लिए सिर्फ वोट बैंक है और मुसलमान जितनी जल्दी ये बात समझ जाएं बेहतर होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महागठबंधन से सीएम व डिप्टी सीएम

बता दें कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है. यह चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होना है और इसका परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा.

इसे भी पढ़ें: चुनावी खर्च में गड़बड़ी पर सख्त निर्वाचन आयोग, देना होगा पाई-पाई का हिसाब वरना तीन साल का बैन