Bihar Election 2025: बीजेपी की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन, मीटिंग में सिटिंग सीटों पर चर्चा

Bihar Election 2025: बिहार की राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय में बैठक जारी है. BJP की यह मीटिंग बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में हो रही है. सीट और उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी धर्मेंद्र प्रधान, सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव प्रभारी बना कर दी गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | October 8, 2025 3:07 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, लेकिन एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी गुत्थी उलझी हुई है. फिलहाल बीजेपी कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गयी है. यह बैठक बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में हो रही है. इस मीटिंग पर नजर हर किसी की बनी हुई है. बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी , यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, गिरिराज सिंह, विनोद तावंडे सहित BJP के कई दिग्गज नेता शामिल है.

बैठक में सिटिंग सीटों पर चर्चा

बैठक में सिटिंग सीटों पर चर्चा हो रही है, जहां पार्टी ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी. बताया जा रहा है कि वर्तमान विधायकों के प्रदर्शन को देखते हुए टिकट दी जाएगी. कहा जा रहा है कि पार्टी उन सीटों पर भी चर्चा कर रही है, जिसपर वह पिछले चुनाव में हार गई थी. वहीं कुछ विधायकों के टिकट कटने की संभावना है, क्योंकि बीजेपी के शीर्ष नेता ने संकेत दिया है कि वह नए और युवा चेहरों को मौका दे सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग का हो सकता है ऐलान

पटना में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) सहित सभी सहयोगी दलों के बीच हिस्सेदारी को लेकर गहन चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है. जानकारों का मानना है कि बीजेपी और जेडीयू को सौ से ज्यादा सीटें मिल सकती है, वहीं चिराग पासवान की पार्टी को भी अहम हिस्सेदारी मिलने की संभावना है. कहा जा रहा है कि एनडीए में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की सीटों की संख्या और शर्तें मामले को अटका रही हैं. आज सीट शेयरिंग पर फैसला होने की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: बिहार के इस गांव के बेटा ने क्यों छोड़ी थी DSP की नौकरी? जानें फिर कैसे बने सियासी मौसम वैज्ञानिक