Bihar Election 2025: BJP कोर ग्रुप की 8 घंटे चली बैठक में आधे नाम ही फाइनल, मांझी और कुशवाहा पर फैसला आज
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई. करीब आठ घंटे से ज्यादा वक्त तक मैराथन बैठक चली. इसमें बिहार की करीब 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर फैसला होने की बात कही जा रही है.
Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल सीट बंटवारे को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन,दोनों जगहों पर मान-मनौव्वल चल रहा है. एक मानता है तो दूसरा नाराज हो रहा है. एनडीए में दो दिनों की भाग-दौड़ के बाद जब चिराग पासवान माने तो मांझी और कुशवाहा नाराज हो गये. जेपी नड्डा के घर पर आज जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा ने मुलाकात की है. बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई. करीब आठ घंटे से ज्यादा वक्त तक मैराथन बैठक चली. इसमें बिहार की करीब 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर फैसला होने की बात कही जा रही है.
मांझी और कुशवाहा का आज होगा फैसला
सीट शेयरिंग को लेकर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात बेनतीजा रही. जीतन राम मांझी की बैठक करीब 30 मिनट तक चली. जबकि उपेंद्र कुशवाहा, जेपी नड्डा के घर डेढ़ घंटे रहे. बीजेपी की तरफ से दोनों ही नेताओं को सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला बता दिया गया है. दोनों नेता अपनी-अपनी सीट पर राजी नहीं है. जीतनराम मांझी ने कहा कि भाजपा हम को 7 सीटें ऑफर कर रही है, जबकि हम 10 सीट की मांग कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा भी 7 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि उन्हें 4 सीटों का ऑफर दिया गया है.
कई सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार तय
बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार को फिर बैठक होगी. यह बैठक शाम 6:30 बजे भाजपा कार्यालय में होने की संभावना है. इसबीच, जेडीयू आलाकमान की तरफ से भी कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के ग्रीन सिग्नल दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक अलग-अलग जिलों के कुल 30 सीटों पर उम्मीदवारों को नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखा दी है. भाजपा के साथ सीट शेयरिंग का आखिरी फैसला अब दिल्ली में होगा. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और सांसद ललन सिंह दिल्ली में आज भाजपा के शीर्ष नेता के साथ मुलाकात करेंगे.
सहनी और वाम दलों को संतुष्ट करने में लगा राजद
महागठबंधन में भी मुकेश सहनी नाराज बताये जा रहे हैं. वामदल भी सीटों को लेकर संतुष्ट नहीं दिख रहा है. वैसे दावा है कि सीटों पर लगभत सहमति बन चुकी है. तेजस्वी यादव कोर्ट में पेशी को लेकर दिल्ली में हैं. वहां उनकी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की संभावना है. राजद किसी भी हाल में कांग्रेस को 50 से 55 तक मनाने की कोशिश कर रहा है. गठबंधन में अपनी स्थिति को मजबूत रखने के लिए दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने पूर्व राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से पटना में उनके आवास पर करीब 40 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई.
