Bihar Election 2025: 12 मुख्यमंत्री, 150 वकील और 8 हेलीकॉप्टर, नामांकन के लिए भाजपा का मेगा प्लान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन के लिए पार्टी ने मेगा प्लान तैयार किया है. नामांकन के लिए 150 वकीलों का पैनल भी बनाया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद तीन दिनों तक इसमें शामिल रहेंगे. नरेंद्र मोदी दिल्ली में रहकर नामांकन सभाओं की निगरानी करेंगे. 15 से 18 अक्टूबर के बीच होने वाली सभाओं में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. इन नेताओं के लिए स्टेट हेंगर में आठ हेलीकॉप्टर का इंतजाम है.

By Ashish Jha | October 14, 2025 10:32 AM

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा के लिए भाजपा की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पार्टी प्रत्याशियों के नाम की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन नामांकन को लेकर पार्टी का मेगा प्लान तैयार है. भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की नामांकन सभा को भव्य बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं पटना आ रहे हैं और इस पूरे नामांकन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे. अमित शाह स्वयं भी कई नामांकन जनसभा को संबोधित करने जाएंगे. 15 से 18 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली नामांकन सभाओं में विभिन्न भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बिहार आएंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार के मंत्री भी विभिन्न जिलों में आयोजित नामांकन सभाओं को संबोधित करेंगे.

इन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय

  1. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
  2. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
  3. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई
  4. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
  5. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
  6. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
  7. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा
  8. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  9. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  10. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
  11. गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत
  12. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

ये केंद्रीय मंत्री जुटेंगे

  • जेपी नड्डा
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • नितिन गडकरी
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • शिवराज सिंह चौहान
  • जीतन राम मांझी
  • राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
  • मनोहर लाल
  • पीयूष गोयल
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • गिरिराज सिंह
  • नित्यानंद राय
  • अश्विनी वैष्णव
  • भूपेंद्र यादव
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सीआर पाटिल
  • गजेंद्र सिंह शेखावत
  • हरदीप सिंह पुरी
  • चिराग पासवान

मतदान से पहले ही जीत सा जश्न

भाजपा की रणनीति है कि मतदान से पहले नामांकन में ही जीत का माहौल बना लिया जाये. नामांकन सभा से कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह पैदा किया जाये. इसी लक्ष्य से नामांकन सभाओं को भव्य स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण की नामांकन रैलियों के लिए भाजपा ने आठ हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया गया है. इनसे शीर्ष नेता एवं स्टार प्रचारक विभिन्न जिलों में जाएंगे. नामांकन कराने के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ एवं चुनाव विभाग के प्रमुख राधिका रमण की ओर से 150 वकीलों का पैनल भी बनाया है. इस पैनल के अधिवक्ता जिलों में जाकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराएंगे.

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में