घुसपैठ और वोटर लिस्ट पर सियासी जंग तेज, BJP मंत्री बोले- ऐसा नेता प्रतिपक्ष आज तक देश में पैदा नहीं हुआ

Bihar Political News: बिहार की राजनीति में घुसपैठ और वोटर लिस्ट विवाद ने सियासी बहस तेज कर दी है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर घुसपैठियों को बचाने की साजिश का आरोप लगाया, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. भाजपा इसे आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा राजनीतिक हथियार बनाने की तैयारी में है.

By Nishant Kumar | September 18, 2025 7:25 PM

Bihar Deputy CM and Giriraj Singh on Rahul Gandhi: बिहार की राजनीति में घुसपैठ और वोटर लिस्ट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद और कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर घुसपैठियों को बचाने की साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि जो नाम गलत तरीके से जोड़े गए हैं या मृतक के नाम पर वोटिंग हो रही है, उन्हें हटाया जाएगा लेकिन जैसे ही घुसपैठियों के नाम सूची से कटने लगे, राजद और कांग्रेस हाय-तौबा मचाने लगे. समाज को इनकी राजनीति से सावधान रहने की जरूरत है.”

उपमुख्यमंत्री ने किया बड़ा दावा 

विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि जनता अब विपक्ष के मंसूबों को समझ रही है और उनकी इस चाल में फंसने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना 

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी से ज्यादा भ्रमित नेता आज तक देश में पैदा नहीं हुआ. उन्हें न तो नीतियों की समझ है और न ही देश की वास्तविकताओं का ज्ञान. देश को एक निराशाजनक नेता मिला है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.”

इन मुद्दों को हथियार बना सकती है BJP 

भाजपा नेताओं के इन बयानों से साफ है कि घुसपैठ का मुद्दा आगामी विधानसभा चुनावों में बड़ा राजनीतिक हथियार बनने जा रहा है. जहां सत्तापक्ष इसे राष्ट्रहित और पारदर्शी चुनाव से जोड़कर पेश कर रहा है, वहीं विपक्ष इसे भाजपा का राजनीतिक एजेंडा करार देता रहा है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा बिहार की सियासत में और गरमाने वाला है.