एक मिनट भी जेल में रहे तो सरकार से करें बर्खास्त, पीएम मोदी से ये मांग करके सम्राट चौधरी ने किसे कहा राष्ट्रद्रोही?

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी से मांग की है कि अगर मिनट भर भी कोई जेल में रहे तो उसे सरकार से बर्खास्त कर देना चाहिए. सम्राट चौधरी संविधान संशोधन विधेयक (130वां संशोधन) पर बोल रहे थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 24, 2025 5:13 PM

संसद में संविधान संशोधन विधेयक (130वां संशोधन) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हुए तो अब इसे लेकर बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी हुई और 30 दिन तक लगातार हिरासत में लिए गए तो पद से हटाने का प्रावधान नए कानून में है. इसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी ओर से सलाह भी दिया है.

सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी को दी सलाह

नए कानून पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी को विचार करना चाहिए कि अगर कोई एक घंटा या एक मिनट के लिए भी अगर जेल गया हो तो उसे सरकार से बर्खास्त करना चाहिए.’ वहीं राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- ‘ये लोग राष्ट्रद्रोही हैं.एक तरह से देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्र सर्वोपरी है. देश में रहकर राष्ट्र को ही आगे बढ़ाने की चिंता होनी चाहिए. लेकिन ये लोग देश को तोड़ना चाहते हैं.

ALSO READ: Video: राहुल गांधी के सामने पप्पू यादव ने तेजस्वी को बताया ‘जननायक’, तारीफ में ऐसे गरजे पूर्णिया सांसद…

संविधान संशोधन के विरोध में राहुल की टिप्पणी

दरअसल, संसद में जब इस कानून को लेकर जमकर हंगामा हुआ तो कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संविधान संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा देश से संविधान को खत्म करना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसी का चेहरा पसंद ना आए तो इडी से गिरफ्तार कराकर 30 दिन के भीतर लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को पद से बाहर कर दो.