बिहार : श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला को अचानक हुई प्रसव पीड़ा, बाद में गूंज उठी किलकारी

बिहार के गया-क्यूल लाइन में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. इसकी जानकारी मिलने के बाद इस महिला को तत्काल शेखपुरा के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

By Rajat Kumar | May 28, 2020 11:35 AM

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासी सरकार द्वारा चलाये जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. लॉकडाउन के चलते रोजगार जाने, रहने खाने को लेकर हुईं मुश्किलों के बीच श्रमिक ट्रेन के लोग अपने लौट रहे हैं. बिहार के दानापुर में श्रमिक ट्रेन से आ रही महिला को प्रसव पीड़ा हुई और बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

बता दें कि बिहार के गया-क्यूल लाइन में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. इसकी जानकारी मिलने के बाद इस महिला को तत्काल शेखपुरा के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दौरान डीएम शेखपुरा ने मदद का हाथ भी बढ़ाया. इस महिला ने सुरक्षित तरीके से गुरुवार सुबह 7.30 में एक बच्ची को जन्म दिया है. जानकारी मिली है कि आशा कुमारी नामक यह महिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 04610 के एस-7 कोच में यात्रा कर रही थी. इस दौरान उसे गया-क्यूल रेल लाइन के सिरारी रेलवे स्टेशन के पास प्रसव पीड़ा हुई. सूचना मिलने के बाद उसे शेखपुरा के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिली है कि बच्ची औऱ उसकी मां पूरी तरह सुरक्षित हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान मौत की खबरों के बीच इस तरह की जानकारी राहत देने वाली है.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है. बिहार में बुधवार को कुल 68 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3036 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version